CM योगी तूफान की तबाही का जायजा लेने आगरा पहुंचे , घायलों से की मुलाकात

0

तूफान से मची तबाही का जायजा लेने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंच गए हैं. योगी आदित्नयाथ सुबह सबसे पहले एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की. इसके बाद योगी पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे.

भीषण तूफान से सूबे में 73 मौत के बीच योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे थे. उनकी मौजूदगी को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए तो योगी को कर्नाटक दौरा बीच में छोड़ना पड़ा और अब वो अपने प्रदेश वापस लौट आए हैं. योगी शुक्रवार रात आगरा पहुंचे.

दरअसल, योगी कर्नाटक के चुनावी दौरे पर थे. लेकिन उत्तर प्रदेश में जानलेवा तूफान से 73 लोगों की मौत और भारी नुकसान को लेकर विपक्ष के हमलों के बीच सीएम योगी को कर्नाटक दौरा बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा. वो आगरा में तूफान से हुए नुकसान और तबाही का जायजा लेंगे. योगी के पहुंचने से पहले सभी अधिकारियों को राहत की रिपोर्ट तैयार रखने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि तूफान के कहर ने अकेले आगरा में 43 लोगों को अपना निवाला बनाया है, वहीं बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था कि मुख्यमंत्री को कर्नाटक का चुनाव प्रचार छोड़कर तत्काल उत्तर प्रदेश लौट आना चाहिए. जनता ने उन्हें अपने राज्य की समस्याओं के समाधान के लिए चुना है, कर्नाटक की राजनीति के लिए नहीं. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि काफी संख्या में लोगों की मौत के बावजूद प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने स्वार्थपूर्ण चुनावी हितों को पूरा करने के लिए कर्नाटक के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.

राज्य में आये तेज आंधी तूफान में 73 लोगों की मौत हो गयी जबकि 91 अन्य घायल हो गये. सबसे बुरी तरह आगरा प्रभावित हुआ, जहां 43 लोगों की मौत हुई और 51 अन्य घायल हुए.

Previous articleमुंबई ने दर्ज की तीसरी जीत, पंजाब को 6 विकेट से दी मात
Next articleराहुल ने भाजपा के दागी नेताओं को घेरा,मोदी से पूछे सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here