CSK vs SRH: चेन्नई ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

0

शेन वाॅटसन की 96 रनों की शानदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने घरेलू मैदान (एमए चिदंबरम स्टेडियम) में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए 6 विकेट से जीत प्राप्त की है। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी हैदराबाद ने मनीष पांडे की 83 रनों की पारी के दम पर चेन्नई को 3 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन लक्ष्य प्राप्ति के लिए मैदान में उतरी चेन्नई ने 19.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को 1.3 ओवर में मात्र 5 रनों पर जॉनी बेयरस्टो का विकेट गंवाना पड़ा। वह बिना खाता खोले हरभजन सिंह की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। लेकिन मनीष पांडे ने डेविड वार्नर के साथ 115 रनों की सांझेदारी करते हुए टीम को मजबूती प्रदान की और वार्नर 13.3 ओवर में 45 गेंदों पर 57 रन बनाकर भज्जी की गेंद पर धोनी के हाथों सटंप्ड आउट हुए। विजय शंकर 18.6 ओवर में 20 गेंदों पर 26 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए। अंत में पांडे और यूसुफ पठान नाबाद (4 गेंदों पर 5 रन) लौटे।

चेन्नई की तरफ से भज्जी ने 39 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि दीपक चाहर 30 रन देकर टीम को एक विकेट दिलाने में कामयाब रहे। इन दोनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुआ। जडेजा ने 33 रन, ड्वेन ब्रावो ने 34 रन और इमरान ताहिर ने 38 रन दिए।

चेन्नई की शुरुआत बेहद धीमी रही और टीम 2.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर महज 2 रन ही बना पाई। इस दौरान फाफ डू प्लेसिस 7 गेंदों पर मात्र एक रन बनाकर दीपक हुड्डा के हाथों रन आउट हुए। मैदान में उतरे सुरेश रैना ने शेन वाॅटसन के साथ 77 रनों की पार्टनरशिप की और 9.6 ओवर में राशिद खान की गेंद पर जाॅनी बेयरस्टो के हाथों स्टंप्ड आउट हो गए। रैना के जाने के बाद वाॅटसन ने अंबाती रायडू के मिलकर शानदार पारी को जारी रखा लेकिन शतक लगाने से चूक गए और 17.1 ओवर में 53 गेंदों पर 6 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 96 रन लगाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बेयरस्टो के हाथों कैच आउट हो गए। रायडू 19.4 ओवर में 25 गेंदों पर 21 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर विजय शंकर के हाथों कैच आउट हो गए। अंत में ड्वेन ब्रावो (0) और कैदार यादव (10 गेंदों पर 11 रन) टीम को जीताकर वापस लौटे।

Previous article24 अप्रैल 2019 बुधवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleइस विभाग में निकली है 2300 से ज्यादा नौकरियां, जल्द करें आवेदन