CWG 2018: भारत की तेजस्विनी सावंत ने 50 मीटर राइफल प्रोन में सिल्वर जीता

0

अनुभवी तेजस्विनी सावंत ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया। तेजस्विनी ने 102-1, 102-4, 103-3, 102-8, 103-7, 104-6 का स्कोर किया। उसका कुल स्कोर 618-9 रहा जिसके दम पर उसने राष्ट्रमंडल खेलों में छठा पदक जीता। भारत की अंजुम मुद्गल 602-2 अंक लेकर 16वें स्थान पर रही। सिंगापुर की माॢटना लिंडसे वेलोसो ने 621 का स्कोर करके खेलों के रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।

स्काटलैंड की सियोनेड मैकिनटोश ने 618-1 स्कोर करके कांस्य पदक हासिल किया । चार सीरिज के बाद पूर्व विश्व चैम्पियन दूसरे स्थान पर थी जबकि मुद्गल पर बाहर होने का खतरा था। उसने पांचवीं सीरिज के बाद तक दूसरा स्थान बरकरार रखा।

राष्ट्रमंडल खेल 2006 में 10 मीटर एयर राइफल एकल में स्वर्ण और अवनीत कौर सिद्धू के साथ युगल में स्वर्ण पदक जीतने वाली तेजस्विनी 2010 विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय थी। दिल्ली में 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में उसने 50 मीटर राइफल प्रोन एकल में रजत और मीना कुमारी के साथ युगल में कांस्य पदक जीता था। उसने लज्जा गोस्वामी के साथ 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भी रजत जीता था ।

Previous articleशांति के साथ लोगों की सुरक्षा हमारा लक्ष्य-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Next articleसामूहिक निकाह में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here