Dell का नया क्रोमबुक 5190 लैपटॉप हुअा लांच

0

अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी डैल ने अपनी क्रोमबुक 5000 सीरीज के तहत नया लैपटॉप लांच कर दिया है। ये नया लैपटॉप क्रोमबुक 5190 के नाम से है और ये सामान्य क्लैमशैल और 2-इन-1 कंर्वेटीबल ऑप्शंस के साथ है। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 289 डॉलर यानी लगभग 18,400 रूपए है और इसकी बिक्री फरवरी से शुरु होगी। बता दें कि ये लैपटॉप खासतौर पर स्टूडेंटस को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।;

स्पेसिफिकेशंस
इस लैपटॉप की डिस्प्ले 11.6 इंच की HD IPS, प्रोसेसर इंटेल सेलेरॉन क्वाड-कोर, और ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल क्रोम को शामिल किया गया है। वहीं इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, USB टाइप-C और USB पोर्ट,हैडफोन जैक और SD कार्ड रीडर आदि होंगे। कहा जा रहा है कि ये लैपटॉप 13 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ है।

वहीं अगर आप स्क्रीन पर काम करना चाहते हैं तो कंपनी इसके साथ EMR पैन भी दे रही है। बता दें कि इसके अलावा इस लैपटॉप के स्टोरेज ऑप्शंस की जानकारी की फिलहाल कंपनी ने घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये 4GB LPDDR4 रैम और 32GB eMMC इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है।

Previous articleUnion Budget 2018 : मैडीकल उपकरणों पर आयात शुल्क बढ़ा सकती है सरकार
Next articleबजट 2018 में मोदी सरकार रोजगार के मुद्दे पर कर सकती है ये बड़ा ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here