FIFA World Cup: स्विटजरलैंड ने सर्बिया को 2-1 से हराया

0

रूस में खेले जा रहे फीफा विश्वकप में शुक्रवार को तीसरा और दिन का अंतिम मैच सर्बिया और स्विटजरलैंड के बीच खेला गया। स्विटजरलैंड ने सर्बिया को 2-1 से हरा दिया। स्विटजरलैंड ने मैच के अंतिम क्षणों में दूसरा गोल कर सर्बिया को शिकस्त दी। स्विटजरलैंड की ओर से मैच के 90वें मिनट में जर्डन शाकिरी ने गोल कर टीम को जीत दिलाई।

स्विटजरलैंड की ओर से दूसरे हाफ में पहला गोल मैच के 53वें मिनट में गैनिट जाका ने गोल कर सर्बिया की बराबरी पर ला दिया। सर्बिया की ओर से मैच के पहले हाफ में अलैक्जेंडर मेट्रोविक ने पांचवें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई थी।

इससे पहले सर्बिया की ओर से अलैक्जेंडर मेट्रोविक ने मैच के 5वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। मेट्रोविक ने शानदार खेल दिखाते हुए तेजी से गेंद पर झपटे और हेडर से गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।

मिट्रोविक ने सर्बिया की ओर से मैच के स्टार्ट में लगातार 13 गोल किए हैं, जबकि दो गोल में उन्होंने साथी खिलाड़ी का साथ दिया है। इस प्रकार अलैक्जेंडर का शुरूआती 15 गोल में सर्बिया के लिए बड़ा योगदान रहा है।

Previous articleअंकुरित लहसुन से होते है कई चमत्कारिक फायदे
Next articleजाने क्यो स्कूल जाने से कतरा रहे हैं बच्चे?