GATE 2019: परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

0

ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग(गेट) 2019 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने जा रहे उम्मीदवारों के लिए गेट प्रशासन ने एक और मौका दिया है। दरअसल गेट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है।

उम्मीदवार गेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए का अतिरिक्त भुगतान भरना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार आईआईटी मद्रास ने गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम की वेबसाइट खुलने की अंतिम तिथि अब 1 अक्तूबर, 2018 निर्धारित की है। गेट परीक्षा 24 विषयों पर आयोजित की जा रही है। तिथि 2,3,9,10 फरवरी में होने वाली इस परीक्षा में उम्मीदवारों के लिए 3 घंटे का समय रखा गया है।

Previous articleRealme C1 स्मार्टफोन बड़ी बैटरी और नॉच डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च
Next articleफिल्म ब्रह्मास्त्र भारतीय सिनेमा को एक अलग स्तर पर ले जाएगी-आलिया भट्ट