दिल्ली-NCR में तेज बारिश, तापमान में आई गिरावट

0

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार शाम तेज बारिश हुई. बारिश की वजह से मौसम में हल्की ठंडक आ गई है. कोरोना वायरस के कारण देश लॉकडाउन है. ऐसे में लोग घरों में कैद हैं और सड़कों पर सिर्फ गिनती की गाड़ियां है.

दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना
दिल्ली-NCR में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश की संभावना जताई गई थी. इस महीने अब तक 103.3 मिमी बारिश पहले ही दर्ज की जा चुकी है जो मार्च के महीने में सबसे अधिक है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि यह पश्चिमी विक्षोभ शुक्रवार को अपने चरम पर होगा और इस दौरान दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ओलावृष्टि, धूल भरा तूफान/आंधी-तूफान चलने की संभावना है और 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. विभाग ने बताया कि 30 मार्च तक अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.

महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में हुई बारिश ने चिंता बढ़ा दी है. खास तौर पर कोरोना वायरस के खतरे के कारण घर में बंद किसानों पर इस बारिश की मार ज्यादा पड़ी है.

कोरोना के कारण हवा साफ
कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लगाए गए बंद के मद्देनजर सड़कों से वाहनों के नदारद रहने और उपयुक्त हवा की गति की वजह से वायु गु‍णवत्ता में सुधार हो रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु गुणवत्ता को संतोषजनक श्रेणी में बताया.

Previous articleकोरोना वाइरस के संकट को समाप्त करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
Next articleघर लौटने के इच्छुक लोगों की सहायता करने के निर्देश