ICAI CA ने दी राहत: बिना रिजल्ट के 12वीं के छात्र कर सकते हैं एप्लाई

0

देश में लॉकडाउन के चलते 12वीं बोर्ड की कई परीक्षाएं अभी भी बाकी हैं. स्टूडेंट्स कक्षा 12 के अपने परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं. ICAI ने कहा है कि वो स्टूडेंट जो इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) में चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन कोर्स के लिए भी आवेदन करना चाहते हैं, वो ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं.

आईसीएआई ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के परिणामों में हो रही देरी के चलते इस साल नई व्यवस्था की है. इसके अनुसार परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे छात्र भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आईसीएआई ने कहा है कि ये रजिस्ट्रेशन प्रोविजनल होगा, इसके अनुसार यदि कोई छात्र अपनी कक्षा 12 की परीक्षा पास नहीं करता है, तो उसका पंजीकरण बाद में रद्द कर दिया जाएगा. वहीं 12वीं पास करने वाले छात्र इसे जारी रखेंगे.

ICAI के मुताबिक ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 12 वीं परीक्षा के सभी प्रश्न-पत्रों में उपस्थित नहीं होने के कारण फाउंडेशन में अपना पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं. उन्हें फाउंडेशन कोर्स में पंजीकरण के लिए पात्रता मानदंड में ढील देने का निर्णय लिया गया है. ये जानकारी ICAI ने अपने हालिया नोटिस में दी है.

जो लोग ICAI फाउंडेशन कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं. ICAI ने इसके लिए एक नया प्लेटफॉर्म बनाया है जो सेल्फ सर्विस पोर्टल (SSP) है और सेल्फ सर्विस मोड पर काम करता है, इसके फॉर्म भी उसी पर उपलब्ध होंगे.

बता दें कि लॉकडाउन के चलते ICAI ने CA परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. ये सीए परीक्षा 2 से 18 मई, 2020 तक आयोजित की जाएगी. नई योजना के तहत फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 11, 13, 15 और 17 मई 2020 को आयोजित की जाएगी. इस बीच, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून और विश्व व्यापार संगठन की परीक्षा 3 मई से आयोजित की जानी है.

Previous articleदिल्ली में कहां-कहां घूमे जमाती, अब पुलिस करेगी जांच, केजरीवाल सरकार ने दिए नंबर
Next articleऋतिक रोशन ने जरूरतमंदों के लिए फिर बढ़ाया मदद का हाथ