ICBM परीक्षण उत्तर कोरिया का दुस्साहसी और खतरनाक कदम-ट्रंप

0

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया का अंतरमहाद्वीप बैलिस्टिक मिसाइल आईसीबीएम परीक्षण उसके निरंकुश शासन का दुस्साहसी एवं खतरनाक कदम है.  यह कदम प्योंगयांग को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से और अलग थलग कर देगा.

बता दें कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में एक महीने में दूसरी बार आईसीबीएम का परीक्षण किया. साथ ही इससे एक दिन पहले ही अमेरिकी कांग्रेस ने रूस, ईरान और उत्तर कोरिया पर नए कड़े प्रतिबंध लागू करने के लिए मतदान किया था.

ट्रंप ने प्योंगयांग के आईसीबीएम परीक्षण के कुछ घंटों बाद कहा, उत्तर कोरिया ने आज एक और बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया जो एक महीने से भी कम समय में ऐसा दूसरा परीक्षण है. उन्होंने कहा कि  यह उत्तर कोरिया के शासन का नया दुस्साहसी एवं खतरनाक कदम है. साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका इस कदम की निंदा करता है और उत्तर कोरियाई शासन के इस दावे को खारिज करता है कि ये परीक्षण और ये हथियार प्योंगयांग की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं. उन्होंने कहा कि इस दावे के विपरीत इनका प्रतिकूल प्रभाव होता है.

ट्रंप ने कहा, वि को डरा कर ये हथियार एवं परीक्षण उत्तर कोरिया को और अलग थलग बनाते हैं. इसकी अर्थव्यवस्था को कमजोरकरते हैं और इसके लोगों को वंचित करते हैं. उन्होंने कहना है कि अमेरिका अपने देश और क्षेत्र में अपने सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.

Previous articleचीन से लगी सीमाओं पर जल्द होगा सड़क निर्माण पूरा – मोदी सरकार
Next articleIBC रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों के लिए अच्छा अवसर: जेटली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here