ICC अवॉर्डः वनडे और टेस्ट में ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ बने विराट कोहली

0

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी कि आईसीसी (ICC) के 2018 के अवॉर्ड्स के दौरान वनडे टीम ऑफ द ईयर चुन ली गई है। आईसीसी ने ट्विटर के जरिए वनडे टीम ऑफ द ईयर की घोषणा की है। इस टीम की कमान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को सौंपी गई है। वहीं 11 खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ी भारतीय हैं।

विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को वनडे टीम ऑफ द ईयर में चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों का एक भी खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं है। वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान ने टीम में जगह बनाई है। बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को भी टीम में जगह मिली है। भारत के अलावा इंग्लैंड के भी चार क्रिकेटर आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में शामिल हैं।

इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, जोस बटलर और बेन स्टोक्स को इस टीम में जगह मिली है। कुछ इस तरह से है आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2018: रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरेस्टो (इंग्लैंड), विराट कोहली (कप्तान, भारत), जो रूट (इंग्लैंड), रोस टेलर (न्यूजीलैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड), मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत)

Previous articleअगर आप भी करते हैं नाइट शिफ्ट में काम तो जरूर अपनाएं ये टिप्स
Next articleआज अमित शाह का ममता बनर्जी के गढ़ में शक्ति प्रदर्शन