IND vs PAK : रोहित का शतक, भारत ने पाकिस्तान को दिया 337 रनों का लक्ष्य

0

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 22वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच यहां अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी (140) और कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक (77) की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाते हुए पाकिस्तान को 337 रनों का लक्ष्य दिया है।

शिखर धवन के चोटिल होने के चलते वह प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं और आज ओपनिंग जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए दोनों ने 136 रनों की सांझेदारी की। राहुल 78 गेंदों पर 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 57 रन बनाकर रियाज़ की 24वें ओवर की पांचवी गेंद पर बाबर आज़म के हाथों कैच आउट हुए। रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर 3 छक्कों और 14 चौकों की मदद से 140 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन हसन अली की 39वें ओवर की दूसरी गेंद पर वह रियाज़ के हाथों कैच आउट हो गए।

मैदान में उतरे हार्दिक पांड्या से धमाकेदार पारी की उम्मीद थी लेकिन वह 19 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकें की मदद से 26 रन ही बना पाए। 44वें ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में वह अमीर की गेंद पर बाबर आज़म के हाथों कैच आउट हो गए। महेंद्र सिंह धोनी के लिए आज का दिन खास नहीं रहा और वह मात्र एक रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। वह अमीर की 46वें ओवर की पहली गेंद पर सरफराज के हाथों कैच आउट हुए।

प्लेइंग इलेवन :
भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (C), विजय शंकर, एमएस धोनी (W), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान : इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (C / W), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।

Previous articleचुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस को बड़ी सर्जरी की जरूरत है-वीरप्पा मोइली
Next articleबीजेपी MP साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की शपथ पर लोकसभा में विवाद, विपक्ष का हंगामा