INDvsNZ: स्पिन के जाल में फंसा भारत, न्यूजीलैंड की शानदार वापसी

0

भारतीय क्रिकेट इतिहास के 500वें टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरूवार को अपनी पहली पारी में मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतकों की बदौलत दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 291 रन का संतोषजनक स्कोर बनाया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर ग्रीनपार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और टीम ने पहली पारी में 90 ओवरों में नौ विकेट खोकर 291 रन बनाए।

रवींद्र जडेजा(16) और उमेश यादव(आठ) रन बनाकर क्रीज पर हैं और टीम का मात्र एक विकेट शेष है तथा वह पहले दिन कम से कम 300 के स्कोर तक पहुंचने के लक्ष्य से करीब आकर चूक गई। इससे पहले मैच के शुरूआती सत्र में बल्लेबाजों ने जहां कमाल का प्रदर्शन किया वहीं टीम ने आखिरी सत्र में निराश किया और कीवी गेंदबाजों के सामने घरेलू टीम ने अपने आखिरी चार विकेट 16 रन जोड़कर गंवा दिए।

भारत लंच तक एक विकेट पर 105 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था। लेकिन फिर चायकाल से पहले तक न्यूजीलैंड ने 31 रन के अंतर पर 10.3 ओवर में भारत के तीन विकेट झटक लिए। निचले क्रम में रोहित शर्मा (35) और रविचंद्रन अश्विन (40) के आउट होने के बाद फिर अन्य कोई बल्लेबाज 20 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका। विकेटकीपर रिद्धिमान साहा शून्य, मोहम्मद शमी शून्य पर आउट हुए। न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शमी को भारत के नौवें और दिन के आखिरी बल्लेबाज के रूप में शून्य पर आउट किया।

Previous articleप्रदेश के समग्र विकास के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है सरकार
Next articleपीएम मोदी 14 अक्टूबर को जाएंगे भोपाल, करेंगे शौर्य स्मारक का उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here