Intel ने लॉन्च किया 5G मोडेम, बताया- ‘मील का पत्थर’

0

लास वेगस में जारी सबसे बड़े टेक शो CES में इंटेल ने 5जी मोडेम पेश कर सभी का ध्यान खींचा है। इस 5 जी मोडेम को मोबाइल, होम इंटरनेट राउटर, कार व ड्रोन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इंटेल कॉर्प की कॉर्पोरेट वीपी एवं जनरल मैनेजर (कम्युनिकेशन ऐंड डिवाइसेज) ऐशा इवांस ने कहा, ‘5जी की रफ्तार हमारे जिंदगी जीने के तरीके और नजरिए को पूरी तरह बदल देगी।’

इवांस का दावा है, ‘इंटेल का नया 5जी मोडेम इंडस्ट्री में माइलस्टोन साबित होगा। यह 5जी इनेबल्ड डिवाइसेज के विकास में खासा मददगार साबित होगा।’ बता दें कि इंटेल कंपनी कंप्यूटर्स, सर्वर्स, मोबाइल डिवाइसेज के लिए चिप बनाती है। इंटेल का फोकस ‘इंटेल गो’ प्लैटफॉर्म के जरिए सेल्फ ड्राइविंग वीकल सेग्मेंट पर भी है।’ ऐशा ने बताया, ‘इंटेल ने साल 2016 की शुरुआत में 5जी मोबाइल ट्रायल प्लैटफॉर्म को लॉन्च किया था, जो कि कंपनी का 5जी की दिशा में हासिल किया गया पहला मुकाम था।’

अभी तक 5जी की बात अमेरिका और चीन ही करता रहा है। साल 2016 में चीन की तरफ से किए गए दावे के मुताबिक उसने अपने यहां करीब 100 शहरों में 5जी टेलिकम्युनिकेशंस इक्विपमेंट का ट्रायल शुरू किया था। चुनिंदा मीडिया रिपोर्ट्स व पिछले कुछ अध्ययनों की बात करें तो भारत में 5जी का विकास 2019 तक संभव है।

Previous articleXiaomi ने लॉन्च किया iphone7 से भी पतला TV
Next articleसिखों की बलिदानी परम्परा अदभुत और अद्वितीय : मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here