IPL: बैन के बाद स्मिथ की वापसी, शेन वॉर्न बोले- स्मिथ का प्रदर्शन शानदार रहेगा

0

गेंद से छेड़छाड़ मामले में प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ रविवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल शिविर से जुड़ गए. विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की कोशिश में जुटे स्मिथ से रॉयल्स को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. टीम के ब्रांड दूत शेन वॉर्न ने कहा कि उन्हें यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान की रनों की भूख कम नहीं हुई होगी.

उन्होंने कहा,‘ स्मिथ क्रिकेट खेलने को बेताब होंगे. उन्हें इससे प्यार है और वह इसमें माहिर हैं. स्मिथ और वॉर्नर दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं. मुझे लगता है कि स्मिथ का प्रदर्शन शानदार रहेगा.’

दोनों ने दुबई में कोच जस्टिन लैंगर के बुलावे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ समय बिताया. आईपीएल स्मिथ के लिए खास होगा क्योंकि विश्व कप से पहले उन्हें यही टूर्नामेंट खेलना है. वॉर्न ने कहा ,‘स्मिथ के अनुभव, जुनून और रनों की भूख का टीम को फायदा मिलेगा. मुझे इसमें कोई शक नहीं कि स्मिथ और वॉर्नर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.’

रॉयल्स के खिलाड़ी एश्टन टर्नर एक अप्रैल तक उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि वह पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं. वॉर्न ने कहा ,‘वह कमाल के खिलाड़ी हैं. आपने मोहाली में देखा कि वह क्या कर सकते हैं. हमारी टीम में हमेशा एक या दो ऐसे खिलाड़ी रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के कारण वह हालांकि पहले तीन मैचों से बाहर रहेंगे.’

रियान पराग 20 लाख रुपये, आर्यमान बिड़ला 30 लाख, एस मिधुन 20 लाख, स्टीव स्मिथ 12.50 करोड़, स्टुअर्ट बिन्नी 50 लाख, अजिंक्य रहाणे 4.00 करोड़, धवल कुलकर्णी 75 लाख, जोस बटलर 4.40 लाख, बेन स्टोक्स 12.50 करोड़, श्रेयस गोपाल 20 लाख, वरुण आरोन 2.40 करोड़, शशांक सिंह 30 लाख, जयदेव उनादकट 8.40 करोड़, एल लिविंगस्टोन 50 लाख, के. गौतम 6.20 करोड़, संजू सैमसन 8.00 करोड़, राहुल त्रिपाठी 3.40 करोड़, प्रशांत चोपड़ा 20 लाख, एश्टन टर्नर 50 लाख, मनन वोहरा 20 लाख, शुभम रंजने 20 लाख, ईश सोढ़ी 50 लाख, जोफ्रा आर्चर 7.20 करोड़, महिपाल लोमरॉर 20 लाख, ओशेन थॉमस 1.10 करोड़

Previous article‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन पर सिंधिया ने तंज कसते हुए कहा-‘उलटा चोर कोतवाल को डांटे’
Next articleसलमान खान अब लॉन्च करेंगे खुद का टीवी चैनल