IPL 2018:ये खिलाड़ी बनेगा केकेआर का कप्तान- गांगुली

0

पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल के पहले संस्करण में कोलकाता नाईटराइडर्स के आइकॉन खिलाड़ी रहे सौरभ गांगुली का मानना है कि विस्फोटक बल्लेबाज रोबिन उथप्पा केकेआर के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। केकेआर अपने नए कप्तान की घोषणा चार मार्च को स्टार स्पोर्ट्स पर करेगा। केकेआर ने आईपीएल के 11 वें सत्र के लिए अपने सबसे सफल खिलाड़ी और कप्तान गौतम गंभीर को रिटेन नहीं किया था। टीम को नए कप्तान की तलाश है और बंगाल टाइगर गांगुली का मानना है कि उथप्पा अगले कप्तान हो सकते हैं।

गांगुली ने कहा, केकेआर के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह नए कप्तान पर उसी तरह भरोसा करे जैसा उसने गंभीर पर किया था। मौजूदा टीम में मैं मुझे उथप्पा कप्तान बनने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दिखाई देते हैं। टीम में दिनेश कार्तिक और क्रिस लिन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं लेकिन उथप्पा टीम के साथ पिछले चार साल से जुड़े हुए हैं और उनके पास दूसरी टीमों को समझने का प्रयाप्त अनुभव है। एक आक्रामक बल्लेबाज होने के नाते वह टीम का बखूबी नेतृत्व कर सकते हैं।

Previous article24 फरवरी 2018 शनिवार , पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleLIVE: श्रीदेवी का अंतिम संस्कार होगा मुंबई में, पार्थिव शरीर आएगा कुछ घंटों में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here