Jio ने दिवाली पर लोगों को दिया तगड़ा झटका, जानिए कितने महंगे हुए प्लान

0

रिलायंस जियो ने बुधवार को नया धन धना धन टैरिफ प्लान की घोषणा की, जो 19 अक्टूबर से सभी वर्तमान और नए ग्राहकों पर लागू होगा। जियो के नए 459 रुपये की योजना के तहत जियो प्राइम सदस्यों को तीन महीने (प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए यह अवधि 84 दिन रखी गई है) के लिए रोजाना 1 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ असीमित वॉयस कॉयल और जियो एप सेवाएं उपलब्ध होगी। जियो की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक यह तीन महीने वाला प्लान 399 रुपए का था। इस प्रकार यह 15 प्रतिशत महंगा हो गया है।

वहीं, 149 रुपये की योजना के तहत अब प्रत्येक बिलिंग साइकल में 2 जीबी की जगह पर 4 जीबी डेटा मिलेगी। साथ ही मुफ्त वॉयस कॉलिंग और जियो एप्स की एक्सेस भी मिलेगी।

ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए जियो 509 रुपये की योजना लेकर आई है, जिसमें ग्राहकों को 2 जीबी डेटा रोजाना 56 दिन से घटाकर 49 दिनों के लिए मिलेगा। साथ ही अन्य सेवाओं का असीमित एक्सेस मिलेगा।

इसके अलावा 999 रुपए वाले 90 दिन के प्लान में हाईस्पीड डाटा की सीमा 90 जीबी की जगह 60 जीबी हो गए है। अब 1999 रुपए वाला प्लान 180 की जगह 120 दिन का होगा। इस प्रकार यह 50 प्रतिशत महंगा हुआ है। इसमें डाटा की सीमा भी 155 जीबी से घटाकर 125 जीबी की गई है। 4999 रुपए वाले प्लान की अवधि 210 दिन से घटाकर 180 दिन किया गया है। इस प्रकार यह करीब 17 प्रतिशत महंगा हुआ है। इसमें डाटा की सीमा भी 780 जीबी से घटाकर 350 जीबी की गई है। वहीं, 9999 रुपए के 390 दिन वाले प्लान को समाप्त कर दिया गया है।

Previous articleयोगी सरकार ने कहा 8 लाख अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजना एक बड़ी चुनौती
Next articleआज पीएम मोदी जाएंगे केदारनाथ मंदिर, कई प्रोजेक्ट की देंगे सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here