Jio Prime : 303 रुपये में 33GB डेटा और 499 रुपये में 65GB डेटा

0

रिलायंस जियो की प्राइम सब्सक्रिप्शने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है. इसी बीच कंपनी ने एक नया ऑफर भी शुरू कर दिया है. इसका नाम है By one get one free. इसके तहत 31 मार्च 2017 से पहले रीचार्ज कराने वाले जियो यूजर्स एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा. कंपनी इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने जियो प्राइम सर्विस में रजिस्टर कराना चाहती है.

303 रुपये के Prime प्लान सब्सक्रिप्शन पर 5GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक यह 201 रुपये के बूस्टर पैक के बराबर होगा. मतलब ये कि 201 रुपये का डेटा फ्री दिया जा रहा है.

303 रुपये में कुल मिला कर 28GB+5GB डेटा मिलेगा. प्राइम प्लान के तहत 499 रुपये से ऊपर वाले पैक को ऐक्टिवेट कराने में आपको 10GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. ये एक्स्ट्रा डेटा 301 रुपये के वैल्यू का होगा. कंपनी के मुताबिक ये डेटा कंपनी यूजर के अकाउंट में ऑटोमैटिक अपडेट कर देगी, इसके लिए अलग से आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है.

रिलायंस जियो के प्राइम सर्विस के लिए यूजर 31 मार्च तक रजिस्टर करा सकते हैं . इसके लिए 99 रुपये का सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होता है. जियो प्राइम सर्विस रजिस्ट्रेशन के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद आपको 99 रुपये का पेमेंट करना है. इसके अलावा माइ जियो ऐप के जरिए भी प्राइम सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

प्राइम प्लान में भी कई पैक्स हैं जिनकी शुरूआत 19 रुपये से 5 हजार रुपये तक है.

Previous articleअब WhatsApp चैट्स में मिलेंगी पहले से ज्यादा जानकारियां
Next articleशादी पहले छोड़ दे अपनी ये आदते !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here