Kickass torrent का कथित फाउंडर गिरफ्तार, अमेरिका ने बंद की वेबसाइट

0

 टोरेंट लवर्स के लिए एक निराश कर देने वाली खबर है. दुनिया की सबसे बड़ी टोरेंट वेबसाइट Kickass Torrent के कथित फाउंडर को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही इस वेबसाइट को ऑफलाइन कर दिया है, यानी फिलहाल इस वेबसाइट को यूजर्स नहीं खोल सकेंगे.

30 साल के ऐर्टेम वाउलिन यूक्रेन के रहने वाले हैं जिन्हें अमेरिका के कहने पर पोलैंड से गिरफ्तार किया गया है. इस टोरेंट वेबसाइट के कथित फाउंट ऐर्टेम पर दो अलग अलग क्रिमिनल मुकदमे किए गए हैं. इनमें कॉपीराइट उलंघन,क्रिमिनल कॉपीराइट के उलंघन की शाजिश और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले शामिल हैं.

माना दा रहा है कि गिरफ्तार किए गए ऐर्टेम वाउलिन ही इसटोरेंट वेबसाइट के फाउंडर हैं जिन्होंने इसे 2008 में शुरू किया था. इस टोरेंट वेबसाइट का सर्वर शिकागो में इसलिए उनकी गिरफ्तारी अमेरिका ने की है.

अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की प्रेस रीलीज में जारी की है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि टोरेंट वेबसाइट्स पर मुश्किल आने वाली है. खबर लिखे जाने तक Kat.cr खुलने में काफी दिक्कत आ रही है, लेकिन कुछ प्रोक्सी के जरिए इसे खोला जा सकता है. KAT के स्टैटस पेज पर फिलहाल कोई नोटिश नहीं है, लेकिन जल्द ही इस पर अपडेट जारी किया जा सकता है.

 आपको बता दें कि टोरेंट वेबसाइट ‘द पायरेट बे’ से ज्यादा पॉपुलर टोरेंट वेबसाइट ‘किकऐस टोरेंट’ थी. इस कंपलेंट से यह भी साफ हुआ है कि इस वेबसाइट पर हर महीने 50 मिलियन नए विजिटर्स आते हैं.

हालांकि द पायरेट बे के ज्यादातर सर्वर्स को बंद किया गया साथ ही इसके फाउंडर को भी गिरफ्तार किया गया था. लेकिन हालत यह है कि अभी भी इस टोरेंट वेबसाइट से लोग जम कर डाउनलोडिंग कर रहे हैं.

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान से लेफ्टिनेंट जनरल सी.मैथसन की मुलाकात
Next articleकश्मीर हिंसा पर उद्धव ने PM को कोसा, बोले- लग रहा देश में फॉग चल रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here