M-tech ने अपना नया सेल्फी फीचर फोन भारत में लॉन्च किया

0

रिलायंस जियो के फीचर फोन लाने के बाद से ही माइक्रोमैक्स ने भी BSNL की साझेदारी में Bharat 1 को लॉन्च किया. यानी फीचरफोन बाजार में फिर से रौनक लौटने लगी. अब मोबाइल निर्माता M-tech ने अपना नया सेल्फी फीचर फोन भारत में लॉन्च किया है. इसका नाम G24 है. कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला ये फोन दिखने में काफी सुंदर है.

G24 में 1,000mAh की बैटरी दी गई है और ये 7 घंटे का टॉक टाइम और 300 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम देने में सक्षम है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये फोन पांच भाष- अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़ , तेलुगू और बंगाली को सपोर्ट करता है. M-tech G24 में 1.8-इंच QQVGA डिस्प्ले दिया गया है.

इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसमें डुअल डिजिटल कैमरा दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है. इसके अलावा इसमें MP3/MP4/WAV प्लेयर, वायरलेस FM रेडियो, ब्लूटूथ, ऑडियो/वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑटो कॉल रिकॉर्ड और टॉर्च लाइट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

M-tech G24 की कीमत 899 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे ब्लैक, रेड, ब्लू, ग्रे और ब्राउन के पांच कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. ग्राहकों को ये 20,000 रिटेल स्टोर्स और लीडिंग ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

Previous articleबच्चे करते है कंप्यूटर पर काम तो ,ध्यान में रखें ये बाते
Next articleमुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here