OPPO की रेनो सीरीज भारत में लॉन्च

0

स्माटर्फोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने रेनो सीरीज के तहत दो नए स्माटर्फोन ट्रिपल रियर कैमरा ओप्पो रेनो 10 एक्स जूम और ओप्पो रेनो को मंगलवार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 49,990 रुपए तक है।

एक नजर फीचर्स परः

  • ओप्पो रेनो 10 एक्स जूम में ट्रिपल रियर कैमरा है।
  • 48 एमपी को मुख्य कैमरा, आठ एमपी को वाइड एंगेल और 13 एमपी का टेलीफोटो कैमरा है।
  • 16 एमपी का सार्क फिन रेजिंग सेल्फी कैमरा है।
  • 6.6 इंच स्क्रीन वाले ओप्पो रेनो 10 एक्स जूम में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है।
  • प्रीमियम स्मार्टफोन्स को ध्यान में रखकर बनाया
    ओप्पो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चार्ल्स वॉन्ग ने कहा कि ओप्पो के स्माटर्फोन की चाहत रखने वालों को प्रीमियम स्माटर्फोन देने के उद्देश्य ये रेनो सीरीज को डिजाइन किया गया है। इसके दो संस्करण उतारे गये हैं जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम तथा 8 जीबी रैम एवं 1256 जीबी रॉम है। इन दोनों की कीमतें क्रमश: 39,990 रुपए और 49,990 रुपए है। इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस 4,065 एमएएच बैटरी है। आठ जीबी रैम और 256 जीबी रॉम वाले स्मार्टफोन की प्री बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी बिक्री सात जून से की जाएगी। उन्होंने कहा कि ओप्पो रेनो में 48 एमपी को मुख्य कैमरा है। 6.4 इंच स्क्रीन वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 710 चिप लगा हुआ है। इसकी कीमत 32,990 रुपए है।
Previous articleपिछले 10 साल में PhD के शोध लेखों की गुणवत्ता का अध्ययन करवाएगा UGC
Next articleशपथ ग्रहण समारोह :नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली