PM की तस्‍वीर इस्‍तेमाल करने पर Paytm और जियो को नोटिस

0

नई दिल्‍ली। Paytm और रिलायंस जियो को अपने विज्ञापनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्‍वीर इस्‍तेमाल करने को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं।  एक रिपोर्ट के अनुसार उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने इन कंपनियों से पूछा है कि क्‍या आपने फोटो इस्‍तेमाल करने से पहले अनुमति ली थी?

इसके साथ ही उपभोक्‍ता मामलों के मंत्रालय ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कहा है कि वह लोगों को बताएं कि राज्‍य चिह्न और नाम कानून 1950 के तहत जिन नामों और चिह्नों के वाणिज्यिक इस्‍तेमाल पर रोक है उनके लिए पहले अनुमति ली जाए।

विज्ञापन में किया था PM की तस्‍वीर का इस्‍तेमाल

  • Paytm ने नोटबंदी के एलान के अगले दिन विज्ञापन जारी किया और इस कदम का समर्थन किया था।
  • इस विज्ञापन में PM मोदी की बड़ी सी तस्‍वीर लगी थी।
  • वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने डिजिटल इंडिया का समर्थन करते हुए मोदी की तस्‍वीर का इस्‍तेमाल अपने विज्ञापनों किया था।
  • इसके बाद इन दोनों कंपनियों की काफी आलोचना हुई थी।
  • साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विपक्ष के निशाने पर आ गए थे।
  • विपक्षी दलों ने उन पर इन कंपनियों का करीबी होने का आरोप लगाया था।
Previous articleजाने क्यों खूबसूत महिलाएं आपस में करती है ईर्ष्‍या
Next articleबदलते मौसम में हो सकती यह परेशानियां, हो जाए सावधान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here