SBI ने घटाई लिमिट,ATM से एक दिन में अब निकाल पाएंगे 20 हजार

0

भारतीय स्टेट बैंक ने डेली एटीएम विद्ड्रॉअल लिमिट में बदलाव आज से लागू कर दिया है. बैंक ने क्लास‍िक और मैस्ट्रो डेब‍िट कार्ड की खातिर डेली विद्ड्रॉअल लिमिट को 20 हजार रुपये कर दिया है. बैंक ने इसकी घोषणा अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही कर दी थी. आज यानी बुधवार से इस नियम को लागू कर दिया है.

भारतीय स्टेट बैंक ने महीने की शुरुआत में ही बताया था कि 31 अक्टूबर से एटीएम डेली विद्ड्रॉअल लिमिट घटा दी जाएगी. बैंक ने क्लासिक और मैस्ट्रो ड‍ेबिट कार्ड धारकों की खातिर इसे 40 हजार रुपये से घटाकर 20 हजार करने की घोषणा कर दी थी.

इन डेबिट कार्ड के होल्डर्स आज से हर दिन 20 हजार रुपये से ज्यादा एटीएम से विद्ड्रॉ नहीं कर पाएंगे. लेक‍िन अगर आप ज्यादा पैसे विद्ड्रॉ करने की सुविधा चाहते हैं, तो यह आपको मिल सकती है.

भारतीय स्टेट बैंक के अनुसार अगर आप रोजाना 40 हजार रुपये विद्ड्रॉ करने की सुविधा चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हायर वैरिएंट के डेबिट कार्ड लेने होंगे. इन डेबिट कार्ड्स में आपको ज्यादा डेली विद्ड्रॉअल लिमिट के साथ ही कई और सुविधाएं भी मिलती हैं.

Previous articleदिवाली के दिन इस जगह रख दें कछुआ, चमक जाएगी किस्मत
Next articleOppo R17 Neo 25MP सेल्फी कैमरे और बड़ी डिस्प्ले के साथ हुआ लांच