SONY ने Xperia X और Xperia Z5 Premium की कीमतों में की भारी कटौती

0

सोनी ने तीन महीने पहले 48,990 रुपये की कीमत वाला Xperia X लॉन्च किया था. रिव्यू में एक्सपर्ट्स ने इसे बेहतरीन स्मार्टफोन बताया था, लेकिन इस ज्यादा कीमत वाला बताया था. लॉन्च से तीन महीने बाद कंपनी को लगता है इसका एहसास हुआ है और इसकी कीमत भारी कटौती का ऐलान किया है. अब इसकी कीमत 38,990 रुपये होगी. यानी 10 हजार रुपये की कटौती.

इसके अलावा कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xpria Z5 Premium की कीमत भी 8,000 रुपये घटाई हैं. यह ऑक्टूबर में 55,990 रुपये में लॉन्च हुआ था और अब यह 47,990 रुपये में बिकेगा.

5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले Xperia X में स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें 23 मेगापिक्सल रियर और 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Xperia Z5 Premium पहला स्मार्टफोन था जिसमें 4K स्क्रीन दी गई . 5.5 इंच की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 200GB तक बढ़ाया जा सकता है.

 हाल ही में कंपनी ने IFA2016 से पहले दो नए स्मार्टफोन Xperia XZ और Xperia X Compact पेश किया है.
Previous articleसपरिवार पहुँचे श्रीगणेश प्रतिमा लाने मुख्यमंत्री श्री चौहान
Next articleमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पॉलिसी लीडरशिप अवार्ड से नवाजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here