TIME ने मोदी को बताया ‘इंटरनेट रडार’

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाइम मैगजीन के इंटरनेट में सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किए गए हैं. टाइम ने मोदी को ‘इंटरनेट रडार’ बताया है.

पिछले साल मोदी के सरप्राइज पाकिस्तान विजिट का हवाला देते हुए मैगजीन ने उन्हें लगातार दूसरे साल अनरैन्क्ड लिस्ट में ‘इंटरनेट पर सर्वाधिक प्रभावशाली 30 लोगों’ में शामिल किया है.

लिस्ट में कौन-कौन शामिल
इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प, रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन, उनके पति कान्ये वेस्ट, राइटर जे.के. रॉलिंग, पूर्व ओलंपिक एथलीट केटलिन जेनर और फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो शामिल हैं.

क्यों चुने गए मोदी
इंटरनेट पर सर्वाधिक प्रभावी लोगों की लिस्ट में मोदी को शामिल किए जाने पर टाइम ने कहा कि डेप्लोमेसी के लिए अक्सर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले भारतीय प्रधानमंत्री ने प्रतियोगियों के ग्लोबल इफेक्ट को ध्यान में रखा और सुर्खियों में बने रहे. मोदी के बारे में टाइम ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता मोदी ट्विटर पर अपने 1.8 करोड़ फॉलोअर और फेसबुक पर 3.2 करोड़ लाइक्स के साथ ‘इंटरनेट स्टार’ हैं.

Previous articleबुधवार को बने हैं ये दो शुभ योग, ऐसा रहेगा आपकी राशि पर असर
Next article100 करोड़ का वेंचर केपिटल फंड बनेगा – मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here