UGC NET 2018 : 30 सितंबर तक कर सकते है आवेदन , जानें ये जरूरी बातें…

0

असिस्टेंट प्रोफेसर  और जूनियर रिर्सच फैलोशिप के  लिए ली जाने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए अॉनलाइन आवेदन की प्रकिया 30 सिंतबर को बंद हो जाएगी ।इसके बाद इसके बाद यूजीसी नेट 2018 के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा। अगर आपने अभी तक इसके लिए अावेदन नहीं किया है तो अभी आपके पास मौका है। गौरतलब है कि इस बार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किया जाएगा। इससे पहले सीबीएसई की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया जाता था । अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आइए जानते है परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में

इस साल से नेट का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा। पहली परीक्षा का आयोजन 9 से 23 दिसंबर, 2018 तक और दूसरी का आयोजन जुलाई, 2019 में किया जाएगा। 19 नवंबर से ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और रिजल्ट 10 जनवरी, 2019 को आएगा। नीट को छोड़कर अन्य प्रवेश परीक्षाओं जैसे जेईई, सीमैट/जीपैट आदि का आयोजन साल में दो बार होगा।

ऐडमिट कार्ड्स 19 नवंबर को उपलब्ध होंगे और रिजल्ट 10 जनवरी, 2019 को जारी किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 91 चुने हुए शहरों में 9 से 23 दिसंबर, 2018 तक किया जाएगा। परीक्षा 84 विषयों की होगी।

यूजीसी नेट 2018: नया एग्जाम पैटर्न 
इस साल से एनटीए तीन पेपर की जगह दो पेपर का आयोजन करेगा।

पेपर 1: यह 100 मार्क्स का होगा और इसमें 50 आब्जेक्टिव टाइप कंपल्सरी क्वेस्चन होंगे। प्रत्येक सवाल 2-2 नंबर के होंगे और इससे कैंडिडेट की शिक्षण/अनुसंधान क्षमता का मूल्यांकन होगा। यह पेपर एक घंटे का होगा ( दिन के 9.30 बजे से 10.30 बजे तक)

पेपर 2: यह 100 मार्क्स का सवाल होगा और इसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप कंपल्सरी क्वेस्चन होंगे। प्रत्येक सवाल 2-2 नंबर के होंगे और कैंडिडेट द्वारा चुने गए विषय के आधार पर होंगे। इसकी अवधि दो घंटे की होगी। (11 से 1 बजे तक दिन में)

यूजीसी नेट 2018: ऐप्लिकेशन फीस 
सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 1,000 रुपये, आरक्षित (ओबीसी) श्रेणी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेडर कैंडिडेट्स को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

यूजीसी नेट 2018: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 
कैंडिडेट्स को कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर की डिग्री पास होना जरूरी है या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से समकक्ष परीक्षा पास की हो। आरक्षित श्रेणी को 5 फीसदी छूट मिलेगी यानी उनके लिए 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री पास होना जरूरी है। जो कैंडिडेट्स मास्टर के फाइनल इयर में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। उनको नेट रिजल्ट आने की तारीख से दो सालों के अंदर वांछित परसेंटेज के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा पास करना होगा

यूजीसी नेट 2018: अहम तारीख
आवेदन की शुरुआत: 1 सितंबर, 2018
परीक्षा की तिथि: 9 से 23 दिसंबर, 2018
रिजल्ट: 10 जनवरी, 2019
ऐप्लिकेशन में करेक्शन: अक्टूबर में एक हफ्ते का समय

आयु सीमा 
जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ): जेआरएफ में बैठने के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल से बढ़ाकर 30 साल कर दिया गया है।

Previous articleफ्लिपकार्ट की ‘द बिग बिलियन डेज’ सेल 10 अक्टूबर से ,होगी डिस्‍काउंट की बारिश
Next articleसुषमा से बोले ट्रंप:मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र पीएम मोदी को मेरा अभिवादन दीजिएगा