सुषमा से बोले ट्रंप:मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र पीएम मोदी को मेरा अभिवादन दीजिएगा

0

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे का कुशल क्षेम पूछा. मादक पदार्थों के प्रतिरोध पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की. कार्यक्रम के समापन पर ट्रंप के मंच से उतरने पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने सुषमा को गले लगाया और इसी दौरान राष्ट्रपति ट्रंप से उन्हें मिलाया.

भारतीय राजनयिक सूत्रों के मुताबिक सुषमा स्वराज ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुभकामनाएं लेकर आई हैं. तब ट्रंप खुश हो गए और उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम एक संदेश सुषमा स्वराज को दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र पीएम मोदी को मेरा अभिवादन दीजिएगा.’

मालूम हो कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73 वें सत्र के उच्च स्तरीय सप्ताह के शुरू होने पर विदेश मंत्री विश्व मादक पदार्थ समस्या पर कार्रवाई के लिए वैश्विक आह्वान में शामिल हुईं. इसकी सम्मेलन की अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की.

Previous articleUGC NET 2018 : 30 सितंबर तक कर सकते है आवेदन , जानें ये जरूरी बातें…
Next article5,000mAh बैटरी और ड्यूल कैमरे के साथ Motorola One Power लांच