Whatsapp पर जल्द मिलेगी स्टेटस रिप्लाई की सुविधा !

0

व्हाट्सऐप स्टेटस में आने वाले दिनों में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. लीक हुई खबरों के मुताबिक आने वाले दिनों में आप व्हाट्सऐप स्टेटस नोटीफिकेशन को म्यूट और अनम्यूट कर पाएंगे. जरुरत पड़ने पर आप इस म्यूट लिस्ट को देख भी सकते हैं. साथ ही नए व्हाट्सऐप स्टेटस मैसेज में आप अपने कॉन्टैक्ट के स्टेटस पर रिप्लाई भी कर पाएंगे.

ये खबरें तो पहले से ही चर्चा में हैं कि व्हाट्सऐप में आपके किसी कॉन्टैक्ट के स्टेटस चेंज होने पर आपको नोटीफिकेशन देखने को मिलेगा. लेकिन हाल ही में लीक हुए ऑनलाइन खबरों के मुताबिक, आने वाले समय में अगर ये व्हाट्सऐप मैसेज नोटीफिकेशन वाला फीचर आता है तब आप इन नोटीफिकेशन्स को अपनी जरूरत के हिसाब से म्यूट और अनम्यूट कर पाएंगे. जिससे म्यूट किए गए कॉन्टैक्ट्स के नोटीफिकेशन आपको नहीं दिखेंगे. ऐसा शायद इसलिए किया जा रहा है ताकि आप उन्ही स्टेटस चेंज नोटीफिकेशन को देख पाएं जिसे आप देखना चाहते हैं.

इसके अलावा एक और रिपोट्स पता चला है कि भविष्य में आप अपने कॉन्टैक्ट के व्हाट्सऐप स्टेटस पर रिप्लाई भी कर पाएंगे. इन सारे नए नोटीफिकेशन्स के लिए अलग टैब भी देखने को मिल सकता है.

Previous articleपढ़ने में अगर बच्चा करता है आनाकानी तो अपनाएं ये टिप्स
Next articleयूपी में किसानों की तकदीर बदलने पर होगा जोर-अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here