LPG सिलेंडर को लेकर 1 नवंबर से बदल जाएगा होम डिलीवरी के नियम

0

अगले महीने यानी 1 नवंबर से LPG सिलेंडर की डिलीवरी के लिए बड़ा फेरबदल देखने को मिलने वाला है। तेल कंपनियां अब सिलेंडर की चोरी रोकने सही ग्राहकों की पहचान करने के लिए एक नया सिस्टम बना रही हैं। इसमें होम डिलीवरी के लिए कंपनियां Delivery Authentication Code (DAC) लागू कर रही हैं। इसमें सिलेंडर की बुकिंग OTP के जरिए होगी। इस सिस्टम में अब सिर्फ बुकिंग कराने भर से काम नहीं चलेगा यानी जब डिलीवरी मैन घर पहुंचेगा तो उसको OTP बताना होगा तभी सिलेंडर आपको मिलेगा।

एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड (DAC) राजस्थान के जयपुर में पहले से ही चल रहा है। इसे शुरुआती दौर में देश के 100 स्मार्ट शहरों में लागू किया जाएगा। जिन ग्राहकों को LPG सिलेंडर की होम डिलीवरी की जाएगी, उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक कोड भेजा जाएगा। जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए घर पर मिलेगा, तब ये OTP आपको डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा। एक बार इस कोड का सिस्टम से मिलान करने के बाद ही ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी की जाएगी।

जिन ग्राहकों का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो डिलीवरी पर्सन एक ऐप के जरिए इसे Real time अपडेट भी कर पाएगा और कोड जनरेट करेगा। इस प्रकार से ग्राहकों को कोड मिल जाएगा। ऑयल कंपनियों की तरफ से सभी ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वो अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करा दें। ताकि उन्हें सिलेंडर की डिलीवरी लेने में किसी तरह की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। हालांकि यह नियम कमर्शियल (commercial) LPG सिलेंडर के लिए लागू नहीं होगा।

Previous articleMP उपचुनाव:सिंधिया बोले- दिग्विजय ने वोटरों को धोखा दिया
Next articleअगर आप भी बनारसी साड़ी खरीद रही हैं तो रखे इन बातों का ध्यान