YU ने लॉन्च किया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Yunicorn, फुल मेटल बॉडी और 4GB रैम

0

स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी Yu Televentures ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Yunicorn लॉन्च किया है. देखने में यह फोन Redmi Note 3 और Meizu M3 से मिलता जुलता ही लगता है. पहले महीने इसे 12,999 रुपये में सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा. इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और 7 जून को दोपहर 2 बजे से फ्लैश सेल के जरिए इसकी बिक्री होगी .

Cyanogen Mod नहीं, बल्कि Android 5.1 लॉलीपॉप
इसके पहले फ्लैगशिप Yutopia में कंपनी ने Cyanogen Mod ओएस दिया था लेकिन इस बार कंपनी स्टॉक एंड्रॉयड की तरफ लौटती दिख रही है. हालांकि इसमें पुराना एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया गाया है. कंपनी का दावा है कि इसमें मार्शमैलो का अपग्रेड जल्द दिया जाएगा. आपको बता दें कि बाजार में 5000 रुपये के भी स्मार्टफोन हैं जिनमें एंड्रॉयड मार्शमैलो दिया गया है.

4GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी
5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस फुल मेटल स्मार्टफोन में MediaTek Helio P10 चिपसेट के साथ 4GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. इसमें डुअल हाइब्रिड सिम सपोर्ट दिया गया है और होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर है.

13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 4,000mAh बैट्री
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 4,000mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 20 घंटे की टॉकटाइम और 500 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी. इसके अलावा यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में इस फ्लैगशिप फोन को Redmi Note 3 , Lenovo Z1, Meizu M3 और Moto G4 Plus से तगड़ा मुकाबला मिलेगा. क्योंकि लुक, बजट और स्पेसिफिकेशन के मामले में ये चारो स्मार्टफोन जबरदस्त हैं और बाजार में इनकी मांग भी है.

Previous articleविराट का सपना टूटा, सनराइजर्स बना आईपीएल चैंपियन
Next articleकिसान का हित सर्वोपरि – मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here