किसान का हित सर्वोपरि – मुख्यमंत्री श्री चौहान

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों को प्याज की समुचित कीमत दिलाई जायेगी। इसके लिये शासन द्वारा प्याज की खरीदी की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसान का हित सर्वोपरि है। किसानों का प्याज छह रुपये प्रति किलो की दर से मार्कफेड द्वारा खरीदा जायेगा। इसके लिये प्रदेश में 71 खरीदी केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। प्याज की खरीदी चार जून से 30 जून तक की जायेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसकी जानकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ग्रामोदय अभियान की समीक्षा के दौरान सभी जिला कलेक्टरों एवं उपस्थित जन-प्रतिनिधियों को दी। इस दौरान मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा ने बताया कि प्रदेश की मंडियों में प्याज की घटती हुई दरों से किसानों को हो रहे नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन ने प्याज खरीदी का निर्णय लिया है। इसके लिये मार्कफेड को नोडल एजेंसी बनाया गया है।

प्रदेश में स्थापित प्याज खरीदी केन्द्र इस प्रकार हैं – भोपाल, बेरसिया, सीहोर, आष्टा, गंजबासोदा, ब्यावरा, सारंगपुर, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, इंदौर, सांवेर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सेंधवा, बड़वानी, धार, बदनावर, धामनोद, उज्जैन, तराना, नागदा, बड़नगर, खाचरोद, महिदपुर, देवास, कन्नोद, सोनकच्छ, हाटपिपल्या, मंदसौर, शामगढ़, गरोठ, भानपुरा, पिपल्या, नीमच, रतलाम, जावरा, शाजापुर, शुजालपुर, अकोदिया, मोमन बड़ोदिया, सुसनेर, बड़ोद, आगर, नलखेड़ा, सागर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, जबलपुर, पांढुर्ना, सौंसर, छिन्दवाड़ा, चौरई, कटनी, बालाघाट, सिवनी, गाडरवारा, सतना, मैहर, रीवा, हनुमना, लश्कर, शिवपुरी, मुरैना, केलारस, गुना, अशोकनगर एवं दतिया में प्याज खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं।

Previous articleगरीब परिवारों को ऋण योजनाओं में मिले प्राथमिकता
Next articleछह रुपये किलो की दर से सरकार खरीदेगी प्याज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here