रांची टेस्ट से पहले पिच का जायजा लेने पहुंचे धोनी

0

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला जाएगा. रांची पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का शहर है, यही वजह है कि टीम में ना होने के बावजूद भी धोनी को टीम की चिंता सता रही है. बुधवार को महेंद्र सिंह धोनी रांची के क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने पिच का जायजा लिया.

धोनी ने स्टेडियम पहुंच कर पिच का जायजा भी लिया और पिच क्यूरेटर से बातचीत भी की. हालांकि धोनी को बीसीसीआई अवार्ड्स में शामिल होने के लिए बंगलुरु जाना था, लेकिन वह कोलकाता से सीधा रांची पहुंचे. जहां उन्होंने अपने घर पर समय बिताया और स्टेडियम का जायजा लिया.

हालांकि क्यूरेटर एसबी सिंह के अनुसार यह धोनी के लिए कोई खास दौरा नहीं था, वह हमेशा यहां आते हैं और जिम या प्रैक्टिस में अपना समय देते हैं. इस बार उन्होंने विकेट का जायजा लिया और कुछ बातें भी की. उन्होंने कहा कि धोनी कभी भी पिच की तैयारी में दखल नहीं देते हैं, अगर कोई सुझाव होता है तो जरुर बताते हैं.

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में तीसरा मैच 16 मार्च को शुरू होगा, यह रांची में पहला टेस्ट मैच होगा.

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने मातृशक्ति, बेटियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएँ
Next articleजनपद स्तर पर महिला संरक्षण केन्द्र स्थापित होंगे-मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here