कार्यालय की साफ सफाई एवं फाईल सिस्टम व्यवस्थित करे-कलेक्टर

0

झाबुआ – ईपत्रकार.कॉम |आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चौहान सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जनसुनवाई, जनशिकायत, सीएम हेल्प लाइन एवं समयावधि पत्रों, लोक सेवा गारंटी के प्रकरणो की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियो को पुरस्कृत किया जाएगा
बैठक में सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि जिले में सी.एम हेल्पलाइन के प्रकरणो के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को प्रतिमाह के प्रदर्शन के आधार पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

नवम्बर माह में सभी कार्यालय प्रमुख अपने आफीसो की स्वच्छता एवं फाईल सिस्टम आईएसओ के मापदण्डों के अनुसार करके आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन करे।

Previous article1 नवम्बर 2017 बुधवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleहर्षोल्लास के साथ मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here