खण्डवा शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

0

खण्डवा- (ईपत्रकार.कॉम) |मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल द्वारा शिविर में आगन्तुक लोगों की जांच की। गत 5 अक्टूबर को खण्डवा शहरी क्षेत्र में जिला स्वास्थ्य समिति एवं लायंस क्लब खण्डवा, खण्डवा ग्रेटर के सहयोग से एन.सी.डी. कार्यक्रम अन्तर्गत मधुमेह और उच्च रक्तचाप (ब्लडप्रेशर) के संबंध में जनजागृति बढ़ाने के उद्देश्य से शहर के 16 प्रमुख स्थानों पर हिन्दूजा हॉस्पिटल सिंधी कॉलोनी, नवकार नगर, स्टेडियम ग्राउण्ड, सिंधी धर्मशाला सिंधी कॉलोनी, घण्टाघर चौक, विश्वकर्मा धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, लाल चौकी, झुलेलाल मंदिर पदम नगर, मानसिंग मील चौराह, पॉलिटेक्निक कॉलेज आनन्दनगर, टेगौर पार्क, नवचण्डी मंदिर, शनि मंदिर, माता चौक पर ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर शिविरों का आयोजन किया गया था।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, तकनीशियन एवं आवश्यक ग्लोकोमीटर और स्ट्रिप प्रदाय की गई। शिविर में लगभग 2960 लोगों की ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की गयी। स्कीनिंग में 175 प्रकरणों में ब्लड प्रेशर लेवल सामान्य से अधिक पाया गया। साथ ही ब्लड प्रेशर के लगभग 155 प्रकरण में बल्ड शुगर सामान्य से अधिक पाया गया। सभी मरीजों जिनका ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर सामान्य से अधिक पाया गया उन्हें जिला अस्पताल स्थित एन.सी.डी. क्लीनिक में चिकित्सकीय जांच, परीक्षण और दवाईयां निःशुल्क दी जायेगी। जनजागृति शिविर का उद्देश्य है कि 40 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति को समय पर अपना ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जांच आवश्यक करावें।

Previous articleWhatsapp पर डाल दूंगी डाउनलोड करके खा लेना
Next articleशत-प्रतिशत टीकाकरण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की महती भूमिका- कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here