खिलाड़ी बालक-बालिकाओं को हनुवंतिया जरूर ले जायें – स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. शाह

0

खण्डवा – ईपत्रकार.कॉम |स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह द्वारा आज गुरू गोविंद सिंग स्टेडियम ग्राउण्ड सिविल लाईन खण्डवा में 63वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मॉं सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्जवलन एवं पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम में खण्डवा महापौर श्री सुभाष कोठारी, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व महापौर श्रीमती भावना शाह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. शाह द्वारा स्पोर्ट्स फ्लेग ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित कोच से परिचय कराया गया। बालिकाओं ने सरस्वती वंदना गीत गाया तथा पुष्पहारों से अतिथियों का स्वागत किया गया एवं खिलाड़ी बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।

राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में उपस्थित भारत के विभिन्न 16 प्रांतों की टीम द्वारा क्रिकेट एवं लागोरी स्पर्धा अंतर्गत क्रिकेट-बालिका वर्ग 17 वर्ष एवं बालक-बालिकाओं वर्ग 19 वर्ष का आयोजन 1 से 5 नवम्बर 2017 तक किया जायेगा। कार्यक्रम में डॉ. शाह द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी को निर्देश दिए कि सभी खिलाड़ी बालक-बालिकाएं जो इस प्रतियोगिता में शामिल है को हनुवंतिया ले जाकर वॉटर स्पोर्ट्स जरूर दिखाये। खिलाडि़यों को किसी प्रकार की असुविधाएं न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। मुख्य अतिथि डॉ. शाह द्वारा लागोरी खेल खेला गया तथा उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। अंत में श्री दिलीप करवे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Previous articleमुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायें-कलेक्टर
Next articleभारतीय सेना में कई पदों पर निकली नौकरियां , योग्‍यता 8वीं पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here