चयनित पैरालीगल वालेंटियर्स का प्रशिक्षण संपन्न

0

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले के ग्रामों एवं जनपद पंचायतों में स्थापित किये जाने वाले लीगल एड क्लीनिक, पुलिस थानों में समाज के कमजोर पिछड़े व पीड़ित व्यक्तयों को सहायता एवं सलाह एवं गुमशुदा बच्चों को मदद करने हेतु तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन के सहयोग के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी द्वारा 61 पैरालीगल वालेंटियर का चयन किया गया।

चयनित पैरा लीगल वालेन्टियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज प्रात: 11 बजे जिला न्यायालय सिवनी में संपन्न हुआ। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.के. शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया एवं सचिव धर्मेश भट्ट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रशिक्षण में पी.एल.वी. की भूमिका एवं पी.एलवी. के बारे में पैरा लीगल वालेंटियर्स को विशेष जानकारी दी गई।

Previous article28 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next article07 अक्टूबर से शहडोल में प्रारंभ होगा सघन इंद्रधनुष मिशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here