कलेक्टर प्रवीण सिंह ने किया ओलावृष्टि प्रभावित ग्रामों का सघन निरीक्षण

0

सिवनी – (ईपत्रकार.कॉम) |जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विगत दिवसों में हुई असामयिक वर्षा के साथ ओलावृष्टि के मद्देनजर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने मंगलवार 25 फरवरी को प्रभावित ग्रामों का सघन निरीक्षण किया।

उन्होंने ग्राम गरठीया, बोरिया, झिलमिली, भाजीपानी, पौड़ी, खिरखिरी, खमरिया, परासिया, जेवनारा, कलारबांकी एवं जोगीवाड़ा, रमपुरी, भटेखारी, जावना, सेलुआ, चुटका ग्राम पहुँचकर फसल एवं मकानों की नुकसानी का जायजा लेकर कृषकों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर नियमानुसार राहत दिलाये जाने का बात कही। उन्होंने सर्वे कार्य में उपस्थित पटवारियों, ग्राम सचिवों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को ओलावृष्टि से हुई नुकसानी का सही एवं त्वरित आंकलन किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही इस अवसर में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक श्री दिनेश राय द्वारा भी किसानों का ढाढस बांधा गया।

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा निरीक्षण के दौरान सर्वे कार्य मे अनुपस्थित पाये गए ग्राम पौड़ी के सचिव श्री महेश डेहरिया, ग्राम खिरखिरी के सचिव श्री अशोक सेन एवं ग्राम बोरिया के सचिव श्री उइके को निलंबित करने के निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण निरीक्षण अवधि में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी श्री जे पी सैय्याम, उपसंचालक कृषि विभाग श्री एस.के .धुर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री कोरी, नायाब तहसीलदार सुश्री निधि शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Previous articleसारी उम्र बस एक मुलाकात में गुजार लूँ
Next articleओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का व्यापक सर्वे करने के निर्देश