जनशिकायतों का निराकरण जनपदवार करें – कलेक्‍टर

0

अशोकनगर  – ईपत्रकार.कॉम |जिले के समस्‍त विकासखण्‍डों में जनसमस्‍याओं के निराकरण हेतु ग्राम पंचायतवार जनसमस्‍या निवारण शिविर लगाकर समस्‍याओं एवं शिकायतों के निराकरण कराने के‍लिए जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस शिविरों में प्राप्‍त आवेदनों के निराकरण जनपदवार किये जाने के निर्देश कलेक्‍टर श्री बी.एस.जामोद द्वारा जिला अधिकारियों को सोमवार को आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री ए.के.चांदिल, समस्‍त एस.डी.एम., अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर श्री जामोद ने कहा कि नोडल अधिकारी जिन्‍होने ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों से रूवरू होकर प्राप्‍त आवेदन संबंधित जनपदों को उपलब्‍ध करा दिये है। संबंधित जनपद के सीईओ प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण तत्‍परता से करना सुनिश्चित करे। उन्‍होंने बताया कि आगामी माह से प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जी की विकास यात्रा निकलेगी। प्रत्‍येक गांव में निगरानी समिति, जिद्दी गैंग के साथ स्‍वच्‍छता के कार्य को जनजागरूकता कर शेष शौचालयों को अंतिम रूप दिलाना सुनिश्चित करें। उन्‍होंने समस्‍त तहसीलदारों को निर्देशित किया कि भावान्‍तर भुगतान योजना के तहत सत्‍यापन कराया जाए। उन्‍होंने मोबाईल एप से गिरदावरी तथा सूखा सर्वे कराये जाने के भी निर्देश दिए। उन्‍होंने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सी.एम.हेल्‍पलाइन के आवेदनों का निराकरण समय सीमा के अंदर करें। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि आगामी माह में रोस्‍टर अनुसार विभागों की समीक्षा बैठक लेकर कार्यो की अद्यतन स्थिति का जायजा लेगें।

बैठक में 300 दिन से अधिक होने वाले सी.एम.हेल्‍पलाइन की शिकायतों की विभागवार समीक्षा गई। बैठक में पी.जी.सेल, जनसुनवाई, स्‍वच्‍छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास तथा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के बारे में विस्‍तृत समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिए।

Previous article30 अक्टूबर 2017 सोमवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleसी.एम. हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें – कलेक्टर डॉ. खाडे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here