जनसुनवाई में प्राप्त हुए 75 आवेदन

0

सिवनी – ईपत्रकार.कॉम |शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी प्रत्येक विकासखंड के साथ-साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गोपालचन्द डाड एवं अपर कलेक्टर श्री व्ही.पी. द्विवेदी ने दूरस्थ अंचलों से से आये नागरिकों से रूबरू होकर उनकी समस्याएँ सुनी। आयोजित जनसुनवाई में उर्मिला विश्वकर्मा कबीरवार्ड सिवनी द्वारा अवैध कब्जा हटाये जाने बाबत, अयोद्धा दास ग्राम पलारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लोन दिलाने बाबत, समनसिंह ग्राम खैररांजी द्वारा वृद्वावस्था पेंशन दिलाये जाने विषयक, समस्त वार्डवासी शहीद वार्ड सिवनी द्वारा नाली व सड़क निर्माण हेतु, कमलेश यादव ग्राम संगई आज लखनवाड़ा द्वारा आंगनबाडी सहायिका के पद में पक्षपात पूर्व नियुक्ति करने विषयक, रमेश कुमार यादव ग्राम मोहन आसमानी बिजली शारीरिक एवं मानसिक रूप से क्षति होने पर, सीताराम साहू ग्राम नंदोरा द्वारा शौचालय बनाने प्रोत्साहन राशि दिलाने बाबत, ख्याति बांगर द्वारा अतिथि शिक्षक नियुक्ति विषयक, श्रीमति यशोदा टेम्भरे शास्त्री वार्ड द्वारा भूमि का सीमांकन कराये जाने बाबत, जेठूलाल उइके ग्राम बिछुआ द्वारा जमीन में अवैध निर्माण कार्य को रोके जाने विषयक समस्या सहित कुल 75 आवेदनों को सुनकर निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।

Previous article25 अक्टूबर 2017 बुधवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleअच्छे स्वास्थ्य के लिए खाना खाते वक़्त ध्यान रखे ये बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here