दस दिन में जिले को राज्य स्तर पर दोबारा सम्मान मिला

0

शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय संगोष्ठी में इस वर्ष प्रदेश के सभी जिलों से एक सेकड़ा शिक्षकों ने सहभागिता की जिसमें दतिया जिले के प्रतिनिधि डॉ. नीरज जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस वर्ष संगोष्ठी का विषय स्कूली बच्चों में सृजनशीलता, रचनात्मक अभिव्यक्ति की परम्परा, बहु आयामी पर्यावरण और सामाजिक सरोकार विकसित करने में समाज सरकार और शिक्षा प्रणाली की भूमिका था। दिन भर चली संगोष्ठी विजेताओं को शिक्षक दिवस पर राजधानी के टीटी नगर के मॉडल स्कूलमें आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, ने पुरस्कार दिए। प्रथम स्थान पर विजेता को दस हजार रूपये, प्रमाण पत्रत्र शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।

तकरीबन दस दिन पूर्व ही कहानी उत्सव प्रतिस्पर्धा के राज्य स्तरीय समारोह में प्रतिभागिता करते हुए श्री नीरज जैन शिक्षक श्रेणी में दतिया के किलए तीसरा पुरस्कार लाए थे। संयोग से यह भी रहा कि दोनों आयोजनों के पुरस्कार मुख्यमंत्री के द्वारा वितरित किए गए।

Previous articleस्‍टेट बैंक एटीएम काफी सुविधाजनक होगा-कलेक्‍टर श्री जामोद
Next articleओडिशा में किसी राजनीतिक दल के साथ चुनावी गठबंधन नहीं करेगी BJP-अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here