प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने किया ध्वाजारोहण

0

मुरैना – ईपत्रकार.कॉम |जिले में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस गरिमामय एवं समारोह पूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड मुरैना में सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने ध्वजारोहण कर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का बाचन किया और आकाश में गुब्बारे भी छोडे गये। इस अवसर पर म.प्र. की उन्नति में सहयोग एवं प्रदेश के विकास का संकल्प लेते हुए स्वच्छता की शपथ उपस्थित जन को मंत्री श्री सिंह ने दिलाई। कार्यक्रम में जनसंपर्क संचालनालय द्वारा तैयार म.प्र.विकास पर लघु फिल्म का एलईडी के माध्यम से अवलोकन कराया। इस दौरान राष्ट्रीय गीत, मध्य प्रदेश गान का भी गायन किया गया।

इस अवसर पर महापोर श्री अशोक अर्गल, कुक्कट पालन निगम के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, विधायक प्रतिनिधि श्री उदयवीर सिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्यप्रताप सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सोनिया मीणा, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम श्री डी एस परिहवार, एसडीएम, तहसीलदार, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, मीसाबंदी, गणमान्य जन अधिकारीगण नगर निगम के पार्षदगण तथा पत्रकार, सामान्य जन व स्कूली बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. श्रीमती रीता मदान और समाज सेवी श्रीमती शिल्पी जैन ने किया।

स्कूली बच्चो ने प्रस्तुत किये सास्कृतिक कार्यकम स्वच्छता पर नाटिका को जनता ने सराहा

स्थापना दिवस समारोह में शा.उ.मा.वि. बानमोर के बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम सेन्ट मेरी स्कूल द्वारा (मेरा म.प्र.महान भाईचारा इस की शान) विक्टर कान्वेन्ट स्कूल मुरैना की छात्राओं ने (भारत की अजब बहार), शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. मुरैना ने (लहर लहर लहराये), शा.कन्या उ.मा.वि. मुरैना के बच्चें ने (बेटी को तुम बचालो भारत का सुधार होगा) एम जी मेमोरियल स्कूल द्वारा मनोहारी प्रस्तुती की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम एम जी मैमारियल स्कूल मुरैना, द्वितीय शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. मुरैना एवं तृतीय स्थान विक्टर कॉन्वेन्ट हा.से. मुरैना को क्रमशः 2000, 1000, 500 प्रदान किया। इस प्रकार मंत्री द्वारा स्वैच्छा से सांस्कृति कार्यक्रमों में प्रथम स्थान वालों को 5000, द्वितीय को 3000 और तृतीय को 2500 रूपये तथा कार्यक्रम में सभी ने अपनी प्रस्तुती पर प्रत्येक कार्यक्रम के हिसाब से 1000-1000 पुस्कार प्रदान करने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम में स्वच्छता पर गीत प्रस्तुत करने वाले कलाकरों एवं कवि प्रहलाद भक्त को भी सालश्रीफल से सम्मानित किया। वहीं सर्वाधिक प्रस्तुत देने वाली बालिका कु. अद्रिका गोयल को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की सुश्री खुशबू शर्मा, और कई पटवारियों ने अपने हल्क में इच्दा कार्य किया उन्हे भी सम्मानित किया गया।

Previous articleमुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायें-कलेक्टर
Next articleभारतीय सेना में कई पदों पर निकली नौकरियां , योग्‍यता 8वीं पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here