भू-अर्जन मामले में प्रभावित परेशान नही हो और गलत करने वाले बख्शे नहीं जाएं-कलेक्टर

0

राजगढ़ – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कहा है कि भू-अर्जन के प्रकरणों में प्रभावित परेशान नही हो। सही और पात्र व्यक्ति के मुआवजा, व्यवस्थापन एवं पुनर्वास में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा त्रुटी नही हो। मुआवजे के गलत प्रकरण बनाने और अनियमितता करने वाले चाहे वे इस जिले से स्थानान्तरित हो गए हो अथवा सेवा निवृत हो गए है, को किसी भी स्थिति में बख्षा नही जाएगा। कलेक्टर श्री शर्मा जिले की बहुउद्देशीय वृहद सिंचाई परियोजना मोहनपुरा और कुण्डालिया के प्रभावितों की समस्याएं, मुआवजा वितरण, भू-अर्जन के लंबित प्रकरण, प्रभावितों के व्यवस्थापन एवं पुनर्वास की ग्रामवार समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रभावितों की समस्याओं के निराकरण के लिए उसकी जड़ तक जाएं। उन्होंने कहा कि भू-अर्जन के गलत सर्वे, अपात्र को पात्रता सूची में गलत तरीक से लाने और लाभ पंहुचाने वाले अधिकारी और जिस अधिकारी के हस्ताक्षर से प्रकरण भुगतान हेतु प्रेषित किए जाएंगें, के विरूध्द एफ.आई.आर. दर्ज कराने की कार्रवाई राजस्व विभाग द्वारा कराई जाएगी। उन्होंने अधीक्षण यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन भू-अर्जन, व्यवस्थापन एवं पुनर्वास को आपसी समन्वय से कार्य करने तथा माह अक्टूबर 2017 तक समस्त लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में गलत व्यक्ति को भुगतान नही हो, यह सुनिश्चित किया जाए। अवार्ड पारित होने के बाद भुगतान नही लेने वाले व्यक्ति को अपना भुगतान लेने 7 दिवस का नोटिस जारी किया जाए। इसके बाद भी संबंधित भुगतान नही प्राप्त करता है तो नियमानुसार प्रक्रिया अपनाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने पुनर्वास स्थलों पर पेयजल की समस्याएं नही आएं इस हेतु खनन अथवा स्थाई व्यवस्था अंतर्गत नलजल प्रदाय कराने हेतु शीघ्र पूर्ण होने वाली कार्य योजना बनाई जाने के भी निर्देश दिए।

Previous articleजनसुनवाई में हुआ समस्याओं का निराकरण
Next articleऐसा देश जहाँ गटर में से निकलता है सोना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here