कलेक्टर ने जनसुनवाई कर किया आवेदनों का निराकरण

0

राजगढ़ – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता ने जनसुनवाई के दौरान आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी और मौके पर निराकरण कराया।

जनसुनवाई के दौरान जलसंसाधन, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत विभाग, राजस्व, सामजिक न्याय आदि से सम्बन्धित आवेदन अधिकता में प्राप्त हुए। जिनके निराकरण हेतु निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान ग्राम उमरिया ब्लॉक नरसिंहगढ़ के विजय ने आवेदन दिया कि उसके कुएं का रास्ता कुछ लोगो ने बंद कर दिया है। कलेक्टर द्वारा आवेदन पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही हेतु भेजा गया। ग्राम रूगनाथपुरा के अमरलाल ने आवेदन दिया कि उनको किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है। कलेक्टर ने आवेदन कृषि विभाग को सौपा प्रधानमंत्री आवास के आवेदन मौके पर ऑनलाइन देखकर जानकारी सम्बन्धित हितग्राही को दी गई। जिनके ऑनलाइन सूची में नाम नही थे। उनके आवेदन कार्यवाही में लिए गए।

Previous articleसास-बहु सम्मेलन में दी परिवार कल्याण सेवाओं व राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी
Next articleअब पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड के लिये भी डायल-100