सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करें

0

भिण्ड – ईपत्रकार.कॉम |सीएम हेल्पलाइन के अन्तर्गत जिन जिन विभागो में प्रकरण लंबित है। उनका निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जावे। साथ ही म.प्र.स्थापना दिवस के लिए विभागीय अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन जारी रखते हुए सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया जाए। उक्त उदगार अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक में व्यक्त किए।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शर्मा, एसडीएम लहार श्री एमके शर्मा, गोहद डॉ यूनुस कुर्रेशी, सीएमएचओ डॉ जेपीएस कुशवाह, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री एसडी शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रामनिवास बुधौलिया, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एमएस अम्ब, जिला आवकारी अधिकारी श्री बीएस परिहार, कोषालय अधिकारी अमित वर्मा, जिला परिवहन अधिकारी सुश्री अर्चना परिहार, एलडीएम श्री सुधीर कुमार, महाप्रबधंक उद्योग श्री अनूप चौबे, आपूर्ति अधिकारी श्री एसबी सिंह, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक श्री मिलिन्द सहस्त्रबुद्धे, पीओ शहरी विकास श्री आईएस नेगी एवं अन्य विभागीय अधिकारी, सीईओ जनपद तथा नगरीय निकायो के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के अन्तर्गत तीन सौ दिवस की लंबित 245 शिकायतो का निराकरण गंभीरतापूर्वक किया जावे। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, नगरीय विकास से संबंधित अधिकारी एक सप्ताह में निदान करने की पहल करें। उन्होंने कहा कि टॉपटेन विभागो के अन्तर्गत सीएम हेल्पलाइन में पंचायती राज, स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय निकाय, पीएचई, राजस्व, पुलिस, लोक शिक्षण, उर्जा, सामाजिक न्याय एवं मनरेगा की अधिकांश शिकायत दर्ज की गई है। जिनका निराकरण भी अभियान के रूप में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी टीम के साथ प्रतिदिन किया जावे। इस कार्य को सर्वोच्च बरीयता दी जाकर लेवल एक से लेकर चार तक के प्रकरण निराकृत होना चाहिए। जिनमें प्रकरण से संबंधित आवेदक की संतुष्टि आवश्यक है।

म.प्र. स्थापना दिवस का मुख्य समारोह 1 नवम्बर 2017 को पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड पर आयोजित होगा। जिसके लिए जिन जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनका शीघ्र निर्वहन किया जाकर अपने कार्य को अंतिम रूप प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इस समारोह में एलईडी पर प्रसारण होगा। इसकी भी व्यवस्था संबंधित विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जावेंगे। साथ ही विभिन्न विभागो की प्रदर्शनी लगाई जावेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयो पर रोशनी की व्यवस्था की जावे।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जावेंगे। जिसमें दूसरे दिन 2 नवम्बर को भजन, लोक गायन, मेला, हस्तनिर्मित बस्तुओं के स्टॉल, व्यंजन मेला, प्रतियोगिताऐं, स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला आदि कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के प्रयास किए जावे। इसीप्रकार तीसरे दिन 3 नवम्बर 2017 को युवाओं एवं किसानों की भागीदारी से भारतीय खेल दंगल सहित अन्य प्रतियोगिताऐं आयोजित की जावे। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इस दौरान मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत एलडीएम के माध्यम से प्रकरण स्वीकृत कराए जाकर वितरण की कार्यवाही हितग्राहियों को की जावे।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में आनंद विभाग की भागीदारी सुनिश्चित की जावेगी। जिसमें जिला स्तर पर संचालित आनंद केन्द्रो पर विशेष रूप से गतिविधियां आयोजित करने की व्यवस्था संबंधित विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। जिसमें आनंद केन्द्रों की सज्जा वहां पर ज्यादा नागरिक हो, वस्तुए अर्पण करने का आग्रह आदि शामिल है। जिला स्तर पर गठित आनंद क्लबो का सम्मेलन बुलाया जावे एवं योग तथा अल्प विराम के सुविधानुसार कार्यक्रम आयोजित कराने की व्यवस्था विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें।

इसीप्रकार जिले के प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो का स्वरूप भी जिला स्तर के कार्यक्रम के अनुरूप होगा। विकास खण्ड स्तर पर सीईओ जनपद द्वारा व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जावे। साथ ही नगरीय निकाय स्तर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी व्यवस्थाओं को शीघ्र अंतिम रूप प्रदान करें। अपर कलेक्टर ने कहा कि 31 अक्टूबर 2017 को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में एवं स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाई जा रही है। इस तिथि को जिला मुख्यालय पर रन फॉन यूनिटी दौड होगी। साथ ही राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जावेगी। इसीप्रकार कलेक्टर कार्यालय स्थित विभिन्न विभागो के अधिकारी/ कर्मचारियों को भी शपथ दिलाई जावेगी।

बैठक में मा.उच्च न्यायालय में जिन जिन विभागो के प्रकरण प्रचलित है। उनके निराकरण की व्यवस्था संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। इसीप्रकार डांग पहाड स्थित श्रमिको के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें चिन्हांकित हितग्राहियों को लाभान्वित करने की पहल की जावेगी। उन्होंने कहा कि भांवातर भुगतान योजना के अन्तर्गत किसानो द्वारा कराए गए पंजीयन का सत्यापन विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। साथ ही शत प्रतिशत सत्यापन को शीघ्र अंतिम रूप दिया जावे। उन्होंने कहा कि लोकसेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत विभिन्न विभागो के माध्यम से आम लोगों को सेवाऐं उपलब्ध कराने की दिशा में संबंधित अपना आवेदन क्षेत्र के लोकसेवा केन्द्र पर प्रदान कर सेवाओं का लाभ निश्चित अवधि में प्राप्त कर सकते है। इसीप्रकार विभिन्न विभागो के आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने अधिकारी/कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में इस माह का वेतन लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिससे अधिकारी/कर्मचारी नए वेतनमान का लाभ शीघ्र प्राप्त करने में सहायक होंगे। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न विभागो के अन्तर्गत समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा की। साथ ही विभागीय अधिकारियों को उनके निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित की।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में बीएलओ द्वारा भ्रमण
अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने टीएल बैठक में कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के दौरान विशेष अभियान 15 नवम्बर से 30 नवम्बर 2017 तक संचालित करने के निर्देश दिए है। जिसमें बीएलओ द्वारा प्रत्येक घर का भ्रमण कर नवीन आवेदनो की मैदानी जांच पंजीकरण के दावे एवं आपत्तियों का निराकरण किया जावेगा। इस दिशा में एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी सभी प्रकार की कार्यवाहियों को समय रहते अंजाम दें।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान दावे आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर बुधवार निर्धारित की गई है। दावे आपत्तियों का निराकरण 15 दिसम्बर 2017 शुक्रवार की तिथि निश्चित की गई है। डाटावेस अपडेशन, फोटाग्राफ्स, कन्ट्रोल टेबल, अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण 26 दिसम्बर 2017 मंगलवार की समय सीमा निर्धारित की गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2018 बुधवार को होगा।

Previous articleआतंकवाद और कट्टरवाद जैसी चुनौतियों का सामना पूरा विश्व कर रहा है -राजनाथ
Next articleकलेक्टर श्री खाडे ने लाल परेड पर होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here