स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाया गया अभियान घर-घर पहुंच गया है-अमित शाह

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने स्वच्छता को संस्कार के रूप में विकसित करने पर बल देते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में स्वच्छता का जो अलख जगाया है, उसका असर अब दिखने लगा है। शाह ने यहां ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाया गया अभियान घर-घर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री ने पूरे देश में स्वच्छता को लेकर एक अलख जगाया है जिसका असर अब दिखने लगा है।

सेवा दिवस के के रूप में मनाया जायेगा पीएम का जन्मदिन
उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन को पूरे देश में सेवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता के संस्कार को हमें विकसित करना है। जब तक यह विकसित ना हो तब तक यह अभियान चलाना है। मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वच्छता की ओर ध्यान दिया और इसे एक जन आंदोलन बनाया। स्वतंत्रता से लेकर अबतक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया था। इस अभियान की वजह से देश के हजारों गांव, शहर, कस्बे खुले में शौच से मुक्त हो रहे हैं। शाह ने कहा कि आज से पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

Previous articleएंड्राइड फोन एप से फसल कटाई के प्रयोग होंगे
Next articleआज का पंचांग: 17 सितम्बर, 2017 रविवार आश्विन कृष्ण तिथि द्वादशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here