380 लोगों अपनी समस्याओ का अवदेन कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी को सुनाया

0

सिंगरौली- (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन-सुनवाई के दौरान जिलें के विभिन्न अंचलो आएं हुएं 380 लोगों अपनी समस्याओ का अवदेन कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी को सुनाया। कलेक्टर के द्वारा सभी आवेदन पत्रो को गंभीरतर पूर्वक सुनते हुएं जन-सुनवाई में ही कई समस्याओं का निराकरण कराया गया। जन-सुनवाई के दौरान जिला-पंचायत के मुख्य-कार्यपालन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री एस.पी मिश्रा, एसडीएम श्री विकास सिंह, प्रशिक्षित डिप्टी कलेक्टर श्री संजय कुमार, सहित जिला के अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर के द्वारा संबंधित अधिकारियों को जन-सुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रो का निराकरण प्रथमिकता से किये जाने का निर्देश दिया गया वही दिव्यांग रामानुज साकेत निगरी को ट्राइसिकल प्रदान कराई गई।

दिव्यांग छात्रों को रेडक्रास से दिलाए अर्थिक मददः- जन-सुनवाई के दौरान दिव्यांग छात्र रोहित एवं प्रदीप के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया की हम लोगों को अभी तक छात्रवृत्ति नही मिल रही है वही हमारे अभिभावकों को वृद्धा पेंशन भी नही मिल पा रही है। कलेक्टर के द्वारा रेडक्रास से रोहित रू. 2500 एवं रामसेवक साकेत को रू. 2000 एवं प्रदीप को रू. 750 एवं सुनीता गोस्वामी दिव्यांग बरखा को पेंशन राशि एवं स्वा-रोजगार हेतु आवेदन स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया।

मूक बधिर बच्चों को शिक्षा दिलाएं जाने हेतु कराई गइ व्यवस्थाः-जन-सुनवाई में ही ऐसें मूक-बधिर छात्रों सहित उनके अभिभवकों के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया कि ये छात्र पढ़ना चाहते है किन्तु जो विद्यालय मूक-बधिर हेतु संचालित है उनमे सीटे भर जाने के कारण नही पढ़ पा रहे है कलेक्टर कमे द्वारा मौके पर ही जिला-शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये की इन छात्र-छात्राओं को अलग से पढ़ने कि व्यवस्था कराई जाय।
 

  अब चिकित्सक परामर्श शुल्क 50 रूपयें ही लेंगेः– कलेक्टर की जन-सुनवाई के दौरान कई दिव्यांग एवं गंभीर मरीजो के द्वारा शासकीय चित्किसकों के पास उनके आवासों या क्लीनिकों में दिखाया गया था डाक्टरों के द्वारा दी गई अपने नाम की स्यम पर्ची जिस पर मरीज को दवा लिखी गई थी कलेक्टर के द्वारा मरीजों से पूछा गया डॉ. कितनी फीस लेते है। अवेदकों के द्वारा बताया गया की डाक्टर 200 रूपये से लेकर के 500 रूपयें एवं चेक करने का अलग से यदि मशीन से चेक किया गया तो अलग से अतिरिक्त फीस ली जाती है। कलेक्टर के द्वारा मौके पर ही यह आदेश जारी किया गया की अब शासकीय चिकित्सक जो आपने घर में या अपने क्लीनिक में मरीजों को देखेंगे अपना परामर्श शुल्क मात्र 50 रूपये ही लेगे तथा दिव्यांगों को निःशुल्क देखेगे तथा इनसे किसी भी प्रकार का परामर्श शुल्क ना लिया जाय। मुख्य स्वास्थ्य चित्किसा अधिकारी को निर्देश दिये कि आज ही आदेंश जारी किया जाय। यदि कोई चिकित्सक निर्धारित राशि से अधिक परामर्श शुल्क लेतें पाये गये तो उनके विरूद्ध कार्यवाही किया जाय।

 माह अक्टूबर से प्रत्येक ब्लाकों में बेहतरीन ईलाज हेतु लगेगी शिविरः- कलेक्टर के द्वारा जन-सुनवाई के दौरान गंभीर रूप से आये हुए लगभग 15 मरीजों को आर्थिक सहयाता राशि स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया वही गंभीर मरीजों के ईलाज करने हेतु प्रत्येंक ब्लाकों मे माह अक्टूबर से शनिवार के दिन कैम्प अयोजित कर बाहर से डॉ. बुलाया जाकर ईलाज करवाएं जाने हेतु मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सक अधिकारी को निर्देश दिया गया।

  बैंक प्रबंधक को कारण बताओं नोटिस एवं बीआरसी का एक वेतन वृद्धि रोकने का दिये निर्देशः– जन-सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री स्वारोजगार योजना के तहत स्वीकृत आवदेन पत्रो के फलस्वरूप हितग्राहीयों को समय पर स्वीकृत राशि मध्यांचल बैंक प्रबंधक परसौना के द्वार ना दिये जाने के फलस्वारूप कारण बताओं नोटिस जारी करने एवं देवसर बीआरसी के.के द्विवेदी के द्वारा अपने कार्य में लापरवाही बरतने के फलस्वारूप एक वेतन वृद्धि तत्कल संचाइ प्रभाव से रोके जाने का निर्देश दिया गया।

 गरीबी रेखा का कूपन दिलाएं जाने एवं विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं पर की गई त्वरित कार्यवाहीः- कलेक्टर के जन-सुनवाई के दौरान अधिकाश आवेदन इस आशय के प्राप्त हुएं कि अभी तक गरीबी रेखा के राशन कार्ड का कूपन एवं कुछ लोगों के द्वारा ग्रामीण एवं शहर में विद्युतकरण की समस्याओं से अवगत कराया गया कलेक्टर के द्वारा मौके पर ही खद्यान अधिकारी सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दियें कि समय-सीमा के अंदर प्रकरणों का निराकरण किया जाकर मुझे अवगत करावे वही वृद्धा पेंशन समाजिक सुरंक्षा पेंशन, के साथ साथ नमांत्रण,सीमांकन, आदि से संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रो का निराकरण कराया गया।

मंगलवार के दिन शिक्षकों के अवकाश पर लगा प्रतिबंधः- कलेक्टर के जन-सुनवाई के दौरान शासकीय विद्यालयों के शिक्षक भी अपना आवेदन लेकर आएं हुए थे जिस पर कलेक्टर द्वारा आपत्ति जाहिर करते हुए निर्देश दिया गया की शिक्षकों की समस्याओं को सुनने हेतु पूर्व में ही आदेश दिये गए है एवं दिन भी सुनिश्चित किया गया है। इसके बावजूद भी विद्यालय छोड़ के प्रत्येक मंगलवार को शिक्षकगण भी अपना आवेदन लेकर जन-सुनवाई में आते है जिससे विद्यालय का पठन-पाठन भी प्रभावित होता है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों को मंगलवार के दिन को अवकाश स्वीकृत ना किया जाय। विशेष आवश्यकता पर जिला शिक्षा अधिकारी से अनुमति  प्राप्त करके ही स्वीकृत किया जाएंगा।

Previous articleनामांतरण, बटवारे के राजस्‍व प्रकरणों को शीघ्र पूरा करें-श्री बी.एस.जामोद
Next articleविश्व में भारत की साख निरंतर बढ़ती जा रही है: योगी आदित्यनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here