लंघडोल, बगदरा एवं नौडिहवा की मानिटरिंग सही की जायः- कलेक्टर

0

सिंगरौली – ईपत्रकार.कॉम |सघन मिशन इन्द्र धनुष अभियान का द्वितीय चरण 7 से 18 नवम्बर तक आयोजित किया जारहा है जिसके सफल आयोजन एवं क्रियान्वन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के अध्यक्षता में आयोजित हुई। कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा पिछले अभियान के प्रगति के अवनलोकन पश्चात निर्देश दिए कि अभी प्रगति संतोष जनक नही है। और अधिक सुधार लाए जाने की आवश्यता है। कलेक्टर द्वारा वाटम 100 उपस्वास्थ्य केन्द्रों की समीक्षा उपरान्त 10,10 उपस्वास्थ्य केन्द्रो को सीएमएचओ, बीएमओ,एवं अन्य अधिकारियों को वितरित कर उनमें लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करेन हेतु निर्देशित किया गया। तथा ऐसे उपस्वास्थ्य केन्द्र जिनका प्रतिशत 90 से कम है। उन्हे कारण बताओं नोटिस जारी करने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही हाई रिस्क ऐरिया जैसे इटा भंठे, क्रेसर, आदि जगहों पर खनिज विभाग एवं रम विभाग के अधिकारियों को भी टिकाकरण में सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देश दिया गया। वही पहुच विहीन क्षेत्रों में मय संसाधन स्वास्थ्य कर्ताओं की ड्यूटी टिकाकरण में लगाएं जाने हेतु निर्देश दिया गया तथा प्रत्येक विकास खण्ड से तीन तीन ऐसे उपस्वास्थ्य केन्द्रों की सूची तैयार करने हेतु निर्देश दिया गया कि जिनकी उपलब्धि कम है। वहां पे अन्य विभाग के अधिकारियों की भी मनिटरिंग हेतु डी्युटी लगाए जाने का निर्देश दिया गया। तथा सेक्टर वार उपलब्धि का डाटा की भी मांग की गई तथा पुनर्वास बंस्ती बैगा बस्ती रिलायंस एवं एनसीएल क्षेत्र में निवास रत लोगों के बीच टिकाकरण सत्र लगाकर टिकाकरण करने का निर्देश दिया गया।

टिकाकरण में अच्छे उपलब्धि देने वाले दस हजार से होगे पुरूस्कृतः-कलेक्टर के द्वारा कहां गया कि जिन उपस्वास्थ्य केन्द्रों की उपलब्धि 90 प्रतिशत से उपर पायी जाएंगी वहां के सीएएचओ, बीएमओ, बीआईओ डाक्टर सरपंच सचिव एनएम, आगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता को रूपये 10-10 हजार से पुरूस्कृत किया जाएंगा।

टिकाकरण से वंचित बच्चों की जानकारी देने वालों को रूपये पॉच सौ का दिया जाएंगा पुरूस्कारः- कलेक्टर के द्वारा 18 नवम्बर के बाद ऐसे बच्चे जिनका टिकाकरण नही हो सका है वे वंचित है इसकी जानकारी देने वाले व्यक्ति को रूपये पांच सौ का पुरूस्कार दिए जाने की घोषणा की गई।

प्रत्येक गांव में आशा दीदी के नाम एवं मोबाईल नम्बर का लगाएं बोर्डः- वाल पेन्टीग अभियान के पूर्व टिकाकरण से वंचित बच्चो को टिकाकरण अनिर्वाय रूप से कराए जाने के उद्देश्य से जहां टिकाकरण नही कराए जाने से होने वाली गंभीर बिमारियों की जानकारी एवं उसके बचाव संबंधि जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने एवं एक संदेश प्रचार तैयार कराए जाने का निर्देश दिया गया वही आशा दीदी,एनएम जिला टिकाकरण अधिकारी जिला कार्यक्रम प्राबंधक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के साथ साथ कलेक्टर का भी मोबाईल नम्बर अंकित किए जाने का निर्देश दिया 40 वाई 20 के साईज में फ्लैक्सी बैनर में अकिंत कर लगवाए जाने का निर्देश दिया गया ताकि टिकाकरण से वंचित बच्चों की जानकारी जगरूक नगरिक दे सके एवं इन बच्चों का टिकाकरण कराया जाकर गंभीर बिमारियों से बचाया जा सके। अन्त में कलेक्टर के द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों से आपेक्षा की गई की टिकाकरण का कार्य शत् प्रतिशत किया जाकर जिलें का नाम प्रदेश में प्रथम स्थान में दर्ज कराएं। वही समाजसेवियों आम नगरिकों जनप्रतिनिधियो से अपील किया है कि इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। उक्त बैठक में डॉ. राजेश श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिंगरौली, डॉ. सोनिया तिवारी एसएमओ डब्ल्यूएचओ, डॉ. ए.पी. पटेल जिला टीकाकरण अधिकारी, श्री सुधांशु मिश्र जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, श्री संजय खेड़कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, श्रीमती सुमन वर्मा डीडब्ल्यूईओ, श्री शिवदत्त उरमलिया जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, डॉ. सी.एल सिंह, डॉ. राहुल सिंह, सहित जिला के अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous article30 अक्टूबर 2017 सोमवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleसी.एम. हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें – कलेक्टर डॉ. खाडे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here