पंत के बिना भारतीय टीम की कल्पना नहीं कर सकता- इयान बेल

0

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। उनके इस प्रदर्शन से इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने काफी प्रभावित हैं और पंत को ‘दुर्लभ प्रतिभा’ करार देते हुए कहा कि वह इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के बिना किसी भारतीय टीम की कल्पना नहीं कर सकते हैं। पंत ने भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी की और नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए दो वनडे में दो अर्धशतक जमाए।

बेल ने कहा, ‘मैं उसके बिना किसी भारतीय टीम की कल्पना नहीं कर सकता हूं। ऐसा अहसास होता है जैसे वह भविष्य है और वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी बनने की राह पर है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह दुर्लभ प्रतिभा और यह उसकी शुरुआत है लेकिन उसका करियर सफल है। वह अविश्वसनीय खिलाड़ी है। वह वास्तविक मैच विजेता है।’

पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में 97 और नाबाद 89 रन बनाए और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़ा था। रविवार को तीसरे और अंतिम वनडे में उन्होंने 62 गेंदों पर 78 रन बनाए। बेल ने कहा, ‘उसके लिए यह श्रृंखला शानदार रही। तीनों प्रारूपों में उसने बेहतरीन खेल दिखाया। आज मैंने उसमें एक शांतचित बल्लेबाज भी देखा। उसने जोखिम भरे शॉट नहीं खेले और केवल लप्पेबाजी नहीं की।’

Previous articleकिसी भी हाल में यूनएचआरसी के दबाव में नहीं झुकेगी सरकार-श्रीलंका के राष्ट्रपति
Next articleजम्मू-कश्मीरः सोपोर में आतंकी हमला, PSO समेत दो की मौत; 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here