अंग्रेजी साहित्य के प्रति छात्रों का रूझान बढ़ाए जाने हेतु व्याख्यान का आयोजन

0

पन्ना – (ईपत्रकार.कॉम) |मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के तहत विषय विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के अंग्रेजी विभाग द्वारा कराया गया। व्याख्यान का मुख्य विषय “Genre of English Literature” (अंग्रेजी सा. की शैली एवं रचना पद्धति) पर रहा। विषय विशेषज्ञ प्रो. पी.के. जैन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना ने अंग्रेजी साहित्य के प्रति छात्रो का रूझान बढ़ाया एवं विभिन्न रचनाओं से अवगत कराते हुए इन्होंने साहित्यिक विवेचना में फेथ, होप, चेरिटी, प्रूडेन्स, टेम्परेन्स जस्टिस एवं फोटिट्यूज का प्रभाव एवं महत्ता विशेष व्यख्यान दिया।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राममोहन तिवारी, डॉ. गुलाब धर एवं डॉ. अंकिता सोनी ने किया जिसका मार्गदर्शन एवं संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.के.खरे, डॉ. पी.पी. गौर विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, डॉ. पी.पी. मिश्रा विभागाध्यक्ष गणित, डॉ. उमा त्रिपाठी विभागाध्यक्ष हिन्दी, डॉ. सरोजनी अग्रवाल, डॉ. एस.के.पटेल ने किया। व्याख्यान के आयोजन में डॉ. रजनीश चौरसिया, डॉ. सिद्धु सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन एवं समापन डॉ. राममोहन तिवारी के द्वारा किया गया।

Previous articleपरीक्षाओं में नकल नहीं होनी चाहिए, सतर्कता ‍ बरतें और मॉनिटरिंग करते रहे- कलेक्टर तरूण राठी
Next articleवन स्टाप सेंटर जिला अस्तपताल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित