वन स्टाप सेंटर जिला अस्तपताल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

0

टीकमगढ़– (ईपत्रकार.कॉम) |जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ तत्वाधान एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ के अध्यक्ष श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आज वन स्टाप सेंटर जिला अस्तपताल टीकमगढ़़ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में श्री शचीन्द्र श्रीवास्तव अपर जिला न्यायाधीष एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ एवं श्रीमती सुनीता गोइल प्रधान मजिस्टेट किषोर न्याय बोर्ड टीकमगढ़ ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को महत्वपूर्ण कानूनी देते हुए कहा कि न्याय सबके लिए है कोई भी व्यक्ति आर्थिक अथवा पिछ़डेपन के कारण न्याय से वंचित नहीं रहे। महिलाओं को वन स्टाप सेंटर की जानकारी देते हुए कहा कि वन स्टॉप सेंटर में शारीरिक, यौन, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक, आर्थिक दुर्व्यवहार, उम्र की परवाह किए बिना, वर्ग, जाति, शिक्षा की स्थिति, वैवाहिक स्थिति, नस्ल और संस्कृति का सामना करने वाली महिलाओं को समर्थन और निवारण के साथ सुविधा प्राप्त होती है। साथ ही भरण पोषण अधिनियम एवं घरेलू हिंसा अधिनियम के संबंध में जानकारी दी। किसी भी प्रकार की विधिक समस्या के निराकरण हेतु महिलाओं एवं बहिनों को विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ आने की सलाह दी।

कार्यक्रम में श्रीमती हेमलता जैन सुपरवाइजर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। शिविर में विधिक सहायक श्री दीपेश कुमार जैन एवं श्री आरिफ खान सहित अधिक संख्या में माता-बहिनें उपस्थित रही।

Previous articleअंग्रेजी साहित्य के प्रति छात्रों का रूझान बढ़ाए जाने हेतु व्याख्यान का आयोजन
Next articleशासकीय योजनाओं का समय सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित करें – कलेक्टर