नशीले पदार्थो के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया

0

पन्ना – ईपत्रकार.कॉम |प्रत्येक वर्ष दिनांक 26 जून को ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण‘‘ दिवस के रूप में मनाया जाता है। संचालनालय सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार इस वर्ष भी 26 जून 2018 को जिले में ‘‘नशीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस‘‘ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ, गायत्री परिवार के माध्यम से कराया गया। गायत्री परिवार द्वारा ईश्वरीय विश्वविद्यालय, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी आश्रम के सहयोग से दिनांक 26 जून 2018 को विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इस संबंध में उप संचालक सामाजिक न्याय श्री अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि विशाल जागरूकता रैली प्रात: 7:30 बजे स्थानीय पुराने कलेक्ट्रेट से प्रांरभ करते हुये श्री जुगुल किशोर मंदिर तक निकाली गई। रैली के माध्यम से जिले के युवाओं, छात्र, छात्राओं तथा समाज के अन्य वर्गों में तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट, मद्यपान एवं अन्य नशीले पदार्थों, मादक दृव्यों की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये नशामुक्ति जागरूकता संदेश प्रसारित किया गया। रैली में उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण जिला पन्ना श्री अशोक चतुर्वेदी, समस्त गायत्री परिवार, ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिवार, समाज के अन्य प्रतिष्ठित नागरिक व समाज सेवी एवं भारी मात्रा में जनसामान्य उपस्थित रहे।

Previous articleप्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीबों का जीवन बदल दिया है – सांसद श्री मिश्र
Next articleअंतर्राष्ट्रीय नशा निषिद्ध निवारण दिवस पर जनजागरूकता लाने हेतु निकाली गई रैली